प्रयागराज माघ मेले में भीषण आग से हड़कंप, शिविर के बाहर लगी 20 दुकानें जलकर राख

KNEWS DESK – प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सेक्टर-5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठते ही कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दीं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, संत समाज और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। करीब 6 से 7 दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।

20 दुकानें जलकर राख

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। आग की चपेट में आकर शिविर के सभी टेंट जल गए। यहां करीब 15 टेंट लगे हुए थे, जिनमें लगभग 50 कल्पवासी ठहरे हुए थे। प्रशासन ने समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, शिविर के बाहर लगी 20 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़

महाकुंभ 2025 के बाद माघ मेला साल का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बनकर उभरा है। रोजाना हजारों श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। साधु-संतों के अनुष्ठान, कल्पवास, भजन-कीर्तन और तपस्या से संगम तट आध्यात्मिक रंग में रंगा हुआ है।

माघ मेला 2026 की शुरुआत 3 जनवरी से हुई है और यह 15 फरवरी तक चलेगा। प्रशासन ने सुरक्षा, स्वच्छता, ट्रैफिक और अग्निशमन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ठंड और कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *