भारत की BRICS 2026 प्रेसीडेंसी का आगाज़, विदेश मंत्री जयशंकर ने लॉन्च किया लोगो और आधिकारिक वेबसाइट

KNEWS DESK – भारत ने मंगलवार, 13 जनवरी को BRICS प्रेसीडेंसी 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट और लोगो लॉन्च कर दिया। इस मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी मौजूद रहे। भारत वर्ष 2026 में इस अहम बहुपक्षीय मंच की अध्यक्षता करेगा, जिसे वैश्विक स्तर पर उभरती अर्थव्यवस्थाओं का मजबूत समूह माना जाता है। लॉन्च के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि भारत अपनी अध्यक्षता के दौरान BRICS सदस्य देशों की सामूहिक क्षमताओं को वैश्विक भलाई के लिए एकजुट करने पर जोर देगा।

डॉ. जयशंकर ने बताया कि BRICS 2026 की थीम “क्षमताओं का विस्तार, नवाचार को बढ़ावा और सभी के लिए सतत विकास” है। नया लोगो इसी सोच को दर्शाता है, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम नजर आता है। यह लोगो कमल से प्रेरित है, जो मजबूत जड़ों, विरासत और निरंतर विकास का प्रतीक है। इसकी पंखुड़ियों में सभी BRICS देशों के रंग शामिल हैं, जो एकता और विविधता को दर्शाते हैं, जबकि केंद्र में बना ‘नमस्ते’ चिन्ह आपसी सम्मान और सहयोग का संदेश देता है।

BRICS समूह का नेतृत्व ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका कर रहे हैं। इसके साथ ही मिस्र, इथियोपिया, ईरान, यूएई और इंडोनेशिया जैसे देश भी अब इसके पूर्ण सदस्य बन चुके हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, BRICS देशों की संयुक्त आबादी दुनिया की लगभग 49.5 प्रतिशत है और ये वैश्विक जीडीपी का करीब 40 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं।

इसके साथ ही BRICS इंडिया वेबसाइट भी लॉन्च की गई है, जो भारत की अध्यक्षता के दौरान बैठकों, पहलों और फैसलों की जानकारी साझा करने का एक प्रमुख मंच होगी। भारत की अध्यक्षता की चार प्राथमिकताएं—लचीलापन, नवाचार, सहयोग और स्थिरता—आने वाले समय में BRICS को और प्रभावशाली वैश्विक मंच बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *