KNEWS DESK – 2026 टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन बांग्लादेश को लेकर बना विवाद अब भी सुलझ नहीं पाया है। आईपीएल से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से मांग की थी कि उनके ग्रुप स्टेज के मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराए जाएं।
हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। आईसीसी की सुरक्षा समीक्षा रिपोर्ट में भारत में किसी भी तरह के गंभीर खतरे की बात नहीं पाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा स्तर को “लो टू मॉडरेट” आंका गया है, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए सामान्य माना जाता है। इससे साफ है कि आईसीसी बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने के मूड में नहीं है।
मंगलवार को आईसीसी और बीसीबी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अहम बातचीत हुई। इस बैठक में बीसीबी के शीर्ष अधिकारियों ने एक बार फिर सुरक्षा चिंताओं को दोहराते हुए अपना रुख नहीं बदला। वहीं, आईसीसी ने स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है और इतने कम समय में किसी भी तरह का बदलाव करना बेहद मुश्किल है।
अब बांग्लादेश के सामने सिर्फ दो ही विकल्प बचे हैं। या तो वह तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में अपने मैच खेले, या फिर टूर्नामेंट से नाम वापस ले ले। अगर बांग्लादेश पीछे हटता है, तो उसकी जगह किसी दूसरी टीम को मौका दिया जा सकता है, जिसमें स्कॉटलैंड का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। हालांकि, इतने कम वक्त में यह फैसला लेना आईसीसी के लिए भी आसान नहीं होगा।