पिता के निधन से टूट गईं नेहा बिजलानी, भावुक पोस्ट में छलका दर्द

KNEWS DESK – साल 2026 की शुरुआत मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी और उनके परिवार के लिए बेहद दुखद खबर लेकर आई। अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी बिजलानी के पिता राकेश चंद्रा स्वामी का निधन हो गया है। इस अचानक हुए नुकसान से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। पिता के निधन के बाद परिवार ने उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक समारोह और पूजा-पाठ का आयोजन किया।

नेहा स्वामी ने लिखा भावुक नोट

नेहा स्वामी ने शोक समारोह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने पिता के लिए एक बेहद इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने लिखा कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे। नेहा ने बताया कि सिर्फ वह ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार इस खालीपन को महसूस कर रहा है। उन्होंने पिता के साथ बिताए आखिरी पलों, डिनर और बातचीत को याद करते हुए कहा कि वह सब आज भी उनके दिल में जिंदा है।

https://www.instagram.com/p/DTa4drjDIJL/?

नेहा ने अपने माता-पिता को याद करते हुए लिखा कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें ऐसे मां-बाप मिले, जिन्होंने उन्हें प्यार करना सिखाया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का थोड़ा अफसोस है कि वह अपने माता-पिता का उतना ख्याल नहीं रख पाईं, जितना चाहती थीं, लेकिन यह सोचकर उन्हें सुकून मिलता है कि अब वे सभी ऊपर साथ होंगे।

अर्जुन बिजलानी के लिए भी मुश्किल दौर

टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी के लिए भी यह वक्त बेहद कठिन है। ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘नागिन’, ‘मिले जब हम तुम’ और कई रिएलिटी शोज में नजर आ चुके अर्जुन इस दुख की घड़ी में अपने परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। परिवार इस समय निजी दुख से गुजर रहा है और शांति की कामना कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *