यश की ‘टॉक्सिक’ पर विवाद गहराया, टीज़र के सीन को लेकर अब इस संगठन ने खोला मोर्चा

KNEWS DESK – कन्नड़ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीज़र ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा, लेकिन अब यह विवादों में फंस गया है। टीज़र को लेकर जहां कुछ लोगों ने तारीफ की, वहीं कई दर्शकों ने इसमें दिखाए गए इंटिमेट सीन पर आपत्ति जताई। अब इस मामले में आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

टीज़र में दिखे सीन पर उठे सवाल

गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में केजीएफ स्टार यश लीड रोल में नजर आने वाले हैं। टीज़र रिलीज के बाद से ही चर्चा में रहा, लेकिन इसमें शामिल कुछ इंटिमेट दृश्यों को लेकर कर्नाटक में महिलाओं के अधिकारों से जुड़ी एक संस्था ने आपत्ति दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि टीज़र के कुछ सीन अश्लील हैं और समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।

स्टेट वुमन कमीशन से की गई मांग

इस टीज़र के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला शाखा ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग को औपचारिक शिकायत सौंपी है। उनका आरोप है कि टीज़र में दिखाए गए कुछ दृश्य महिलाओं और बच्चों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। महिला विंग ने राज्य महिला आयोग से अनुरोध किया है कि सरकार इस टीज़र को जल्द से जल्द वापस ले या रद्द करने पर विचार करे।

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि टीज़र को बिना किसी एज लिमिट वॉर्निंग के सार्वजनिक रूप से जारी किया गया, जो नियमों के खिलाफ है।

कब रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’?

‘टॉक्सिक’ का टीज़र 8 जनवरी को यश के 40वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था, जिसमें वह ‘राया’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। विवाद के बावजूद टीज़र सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

फिल्म में हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी, नयनतारा और रुक्मिणी वसंत जैसे बड़े कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यश की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *