KNEWS DESK – टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मि देसाई ने हाल ही में अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे लगातार 8 साल तक डिप्रेशन से जूझती रहीं और अपने करियर और व्यक्तिगत जिंदगी में भारी बोझ महसूस करती रहीं।
खुलासे बातचीत के दौरान
मीडिया से बातचीत में रश्मि ने कहा, “एक समय ऐसा था, जब मैं 8 साल तक डिप्रेशन में रही। मेरे ऊपर बहुत बोझ था। सबकुछ कम करने और फिर से शुरू करने में कई साल लग गए। अब मैं वापस आ गई हूं। मुझे लगता है कि उतार-चढ़ाव आप खुद तय करते हैं। आपके काम की जर्नी कोई और डिसाइड नहीं करता है। काम मुझे शांति देता है। और ये मेरी भागने की दुनिया भी थी, जिसका एहसास मुझे बहुत देर से हुआ। अब मैं दोनों तरफ बहुत अच्छे से काम कर रही हूं और एक खूबसूरत बैलेंस बनाया हुआ है।”
मुश्किल दौर से वापसी
रश्मि के लिए यह समय काफी लंबा और कठिन था। उन्होंने बताया कि डिप्रेशन से बाहर निकलना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और धीरे-धीरे अपनी मेंटल हेल्थ को ठीक किया। आज रश्मि ने खुद को सही ट्रैक पर पाया और मानसिक रूप से मजबूत बन चुकी हैं।
रश्मि देसाई का करियर
रश्मि देसाई ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह ‘उतरन’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे फेमस शो का हिस्सा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस सीजन 13, खतरों के खिलाड़ी सीजन 6, नच बलिए सीजन 7 और झलक दिखला जा सीजन 7 जैसे रिएलिटी शो में भी अपनी छाप छोड़ी है।