KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 में वह अक्षय खन्ना और सुदेश बेरी के साथ कैमियो करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में इन तीनों की जवानी के समय की झलक दिखाई जाएगी, और इस सीन की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
‘जाते हुए लम्हों’ गाने की लॉन्चिंग पर भावुक हुए सुनील शेट्टी
12 जनवरी, 2026 को बॉर्डर 2 के तीसरे गाने ‘जाते हुए लम्हों’ की लॉन्चिंग के मौके पर सुनील शेट्टी की भावनाओं ने सबको भावुक कर दिया। बेटे अहान शेट्टी के सामने सुनील की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने अपने अनुभव और फिल्म के महत्व को साझा करते हुए कहा कि बॉर्डर जैसी बड़ी फिल्म मिलना केवल सफलता नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है।
सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान से कहा, “जो भी करो, दिल से करो। देश के बच्चों में साहस पैदा करने वाले ऑफिसर्स का सम्मान हमेशा करना।” उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के दौरान उन्हें अहान को प्रेरित करना बहुत जरूरी लगा।
https://www.instagram.com/reels/DTamIHrk7r-/
निधि दत्ता की भी की तारीफ
सुनील शेट्टी ने फिल्म की लेखक निधि दत्ता की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “निधि मेरी छोटी बेटी जैसी है। इतनी बड़ी फिल्म को लिखना और अहान को इसमें लेना कोई आसान काम नहीं है।” कार्यक्रम के अंत में उन्होंने फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग ‘मां शक्ति, शक्ति मां’ भी कहा।
https://www.instagram.com/p/DTalzZaE_Sz/
बॉर्डर 2 में अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक हैं अनुराग सिंह, और यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है।
सुनील शेट्टी का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते हैं कि बॉर्डर 2 में उन्हें मरने वाला सीन बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा, “अगर मैं पहली बॉर्डर में नहीं मरता, तो शायद आज मैं फिर से बॉर्डर 2 में काम नहीं कर रहा होता। मुझे यूनिफॉर्म पहनने का शौक है।”
फैंस के लिए यह फिल्म भावनाओं और एक्शन का अनोखा मिश्रण लेकर आने वाली है, और सुनील शेट्टी की वापसी इसे और भी खास बना रही है।