KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जन नायकन’ इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म विजय के करियर की आखिरी बड़ी फिल्म मानी जा रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही यह गंभीर कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्म की रिलीज कई बार टल चुकी है और अब मामला सीधे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जिससे दर्शकों की चिंता बढ़ गई है।
दरअसल, हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के चेयरपर्सन द्वारा फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजना नियमों के खिलाफ था। हाईकोर्ट के मुताबिक, एक बार कट्स के साथ सर्टिफिकेट देने की सिफारिश हो जाने के बाद चेयरपर्सन का अधिकार खत्म हो जाता है। इसके बाद निर्माताओं ने तुरंत सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की थी।

हालांकि अब इस फैसले को चुनौती देते हुए मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। याचिका में दलील दी गई है कि फिल्म रिलीज से पहले सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन जरूरी है और सर्टिफिकेशन पर दोबारा समीक्षा का अधिकार बना रहना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई की तारीख तय नहीं की है, लेकिन इससे फिल्म की रिलीज को लेकर अनिश्चितता और बढ़ गई है।
एच. विनोथ के निर्देशन में बनी ‘जन नायकन’ को केवीएन प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े और ममिता बैजू अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। मेकर्स इसे 22 देशों में चार भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी कर चुके हैं। अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि थलपति विजय की यह आखिरी फिल्म समय पर सिनेमाघरों तक पहुंच पाएगी या नहीं।