अंतिम विदाई में टूट गईं प्रशांत तमांग की पत्नी, मासूम बेटी की आंखों से भी निकले आंसू

KNEWS DESK – पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर, सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट लाया गया। इस दौरान का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। वीडियो में प्रशांत तमांग की पत्नी और उनकी महज चार साल की मासूम बेटी नजर आ रही हैं, जिनकी हालत बेहद दर्दनाक दिखाई दे रही है।

न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही प्रशांत तमांग के पार्थिव शरीर को लाया गया, उनकी पत्नी खुद को संभाल नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। वहीं पास खड़ी उनकी छोटी बेटी बार-बार अपने पिता को देखने की कोशिश करती दिखी, मानो यह समझना चाहती हो कि उसके पापा को क्या हो गया है। मां को रोता देख बच्ची भी भावुक हो जाती है और उसकी आंखों में भी आंसू नजर आते हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद लोग खुद को इमोशनल महसूस कर रहे हैं। फैंस मासूम बच्ची और परिवार के दर्द को देखकर गहरा दुख जता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रशांत तमांग का अंतिम संस्कार दार्जिलिंग में किया जाएगा। इससे पहले दार्जिलिंग के चौरस्ता में फैंस के लिए अंतिम दर्शन की व्यवस्था की गई है। प्रशांत तमांग के निधन से पूरा संगीत जगत शोक में डूबा है, वहीं फैंस उनकी पत्नी और बेटी को हिम्मत देने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *