डिजिटल डेस्क- जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में एक बार फिर संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हैं। पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल के बीच अब उर्दू में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखे संदिग्ध गुब्बारे मिलने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। सेना और पुलिस ने इन गुब्बारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और सीमा से लगे इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। ताजा मामला जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के नंदपुर इलाके का है, जहां एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया गया। इस गुब्बारे पर उर्दू भाषा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा हुआ था और दूसरी ओर चांद-तारे का निशान बना हुआ था। बताया जा रहा है कि यह इलाका भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 17 से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गुब्बारे की सूचना मिलते ही सेना और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।
ग्रेजी में ‘PIA’ लिखा हुआ मिला
इसी तरह जम्मू के कठुआ जिले के पहाड़पुर इलाके से भी एक पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ है। इस गुब्बारे पर नारे के साथ अंग्रेजी में ‘PIA’ लिखा हुआ पाया गया। स्थानीय पुलिस ने इसे भी जब्त कर लिया है। इससे पहले अरनिया सेक्टर और सांबा जिले के खानपुर गांव में भी इसी तरह के संदिग्ध गुब्बारे मिल चुके हैं, जिन पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा हुआ था। लगातार इस तरह की घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन गुब्बारों के जरिए सीमा पार से किसी तरह की शरारत या मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
सेना जांच में जुटी
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन गुब्बारों को किस मकसद से और कहां से छोड़ा गया। सेना ने सांबा, कठुआ और अरनिया सेक्टर समेत सीमा से सटे संवेदनशील इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस गांव-गांव जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है कि क्या उन्होंने किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखा है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि इन गुब्बारों का संबंध हाल के दिनों में देखी गई ड्रोन गतिविधियों से तो नहीं है।