‘सनम बेरहम’ टीजर हुआ रिलीज, बसीर अली–ईशा मालवीय की जोड़ी पर फ़िदा हुए फैंस

KNEWS DESK – बिग बॉस से लोकप्रियता हासिल कर चुके ईशा मालवीय और बसीर अली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों का नया हिंदी इमोशनल सॉन्ग ‘सनम बेरहम’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को सुर म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

इस दर्द भरे गाने को मशहूर सूफी सिंगर सुल्ताना नूरन ने अपनी आवाज दी है। उनकी soulful आवाज ने गाने में प्यार, जुदाई और टूटे दिल के एहसास को और गहराई दी है। गाने के बोल और म्यूजिक अशोक पंजाबी ने तैयार किए हैं, जिन्होंने कहानी को बेहद भावुक अंदाज में पेश किया है।

टीजर में दिखी प्यार और धोखे की कहानी

‘सनम बेरहम’ के टीजर में बसीर अली की एंट्री एक व्हाइट लग्जरी कार से महल में होती है। वहीं ईशा मालवीय जब उनसे मिलने पहुंचती हैं, तो उन्हें बसीर किसी दूसरी लड़की के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देते हैं। यह नजारा देखकर ईशा पूरी तरह टूट जाती हैं। टीजर में एक सीन ऐसा भी है, जहां ईशा को जंजीरों से बंधा हुआ दिखाया गया है, जो गाने के दर्द को और उभारता है।

गाने की शुरुआती लाइन ‘अपना सनम… है बेरहम’ ने फैंस के दिलों को छू लिया है। यही वजह है कि टीजर रिलीज होते ही इसे हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। दर्शक इसे टूटे दिलों की आवाज बता रहे हैं।

फिलहाल बसीर अली दुबई क्रूज पार्टी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं, वहीं उनका यह गाना म्यूजिक लवर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अगर आपने अब तक ‘सनम बेरहम’ नहीं देखा है, तो यह इमोशनल सॉन्ग जरूर आपकी प्लेलिस्ट में जगह बना लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *