93 बच्चियां, 3 महीने… खौफनाक चाइल्ड ट्रैफिकिंग केस, रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ ने बढ़ाया सस्पेंस

KNEWS DESK – बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने जबरदस्त एक्शन अवतार में वापसी करने जा रही हैं। उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ के तीसरे पार्ट ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसने रिलीज के साथ ही दर्शकों की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है। ट्रेलर में रानी एक बार फिर खौफनाक अपराधियों के खिलाफ जंग लड़ती नजर आ रही हैं और इस बार मामला पहले से कहीं ज्यादा डरावना और गंभीर दिखाया गया है।

शिवानी शिवाजी राव की दमदार वापसी

यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक बार फिर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी राव का किरदार निभाया है। ट्रेलर में उनकी सख्त, निडर और इमोशनल पुलिस अफसर की झलक साफ दिखाई देती है। रानी का यह किरदार एक बार फिर अपराधियों की नींद उड़ाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आता है।

‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर में एक नया और बेहद डरावना किरदार भी पेश किया गया है—अम्मा, जिसे एक्ट्रेस मल्लिका प्रसाद सिन्हा ने निभाया है। अम्मा ह्यूमन और चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे संगीन अपराधों में शामिल है। ट्रेलर के मुताबिक, वह खास तौर पर 8-9 साल की मासूम बच्चियों को निशाना बनाती है और उनके अपहरण का एक खौफनाक नेटवर्क चलाती है।

3 मिनट 16 सेकंड का सस्पेंस और रोमांच

करीब 3 मिनट 16 सेकंड लंबे ट्रेलर में अपहरण, मर्डर, डर और सस्पेंस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है। बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी की गंभीरता को और गहरा बना देता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अम्मा सिर्फ चाइल्ड ट्रैफिकिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे कोई बड़ा और खतरनाक प्लान छिपा हुआ है। वहीं, रानी मुखर्जी एक्शन और इमोशन के दम पर इस पूरे खेल को बेनकाब करने की कोशिश करती नजर आती हैं।

फिल्म की कहानी 93 बच्चियों के रहस्यमय तरीके से गायब होने पर आधारित है, जो महज तीन महीनों में लापता हो जाती हैं। इनमें से ज्यादातर बच्चियां 8-9 साल की उम्र की हैं। शुरुआत में मामला चाइल्ड ट्रैफिकिंग का लगता है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, कहानी एक बड़े और खौफनाक सच की ओर इशारा करती है। सवाल यही है कि क्या शिवानी शिवाजी राव इस पूरे नेटवर्क को खत्म कर पाएंगी?

कब रिलीज होगी ‘मर्दानी 3’?

रानी मुखर्जी की यह क्राइम थ्रिलर फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर देखकर इतना तय है कि ‘मर्दानी 3’ एक बार फिर दर्शकों को सीट से बांधकर रखने वाली है और रानी मुखर्जी अपने दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *