KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी की खुशियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद अब कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे भी ले लिए हैं। नूपुर और स्टेबिन की हिंदू वेडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
लाल लहंगे में दुल्हन बनीं नूपुर
सामने आए वीडियो में नूपुर सेनन लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में दुल्हन के रूप में बेहद प्यारी लग रही हैं, वहीं स्टेबिन बेन ऑफ-व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। शादी के दौरान फैमिली और करीबी दोस्त भी पूरे जोश के साथ इस खास पल को एंजॉय करते नजर आए।
https://www.instagram.com/reels/DTZIk_Wkhs7/
नूपुर और स्टेबिन की शादी बेहद भव्य अंदाज में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित की गई। शादी से जुड़े जितने भी वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे साफ जाहिर होता है कि हर छोटी-बड़ी चीज का खास ध्यान रखा गया। इससे पहले कपल की क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे, जिन्हें फैंस का जबरदस्त प्यार मिला था।
https://www.instagram.com/reels/DTZIk_Wkhs7/
कौन हैं स्टेबिन बेन?
स्टेबिन बेन का जन्म 9 मार्च 1993 को भोपाल में एक मलयाली ईसाई परिवार में हुआ था। वह इंडस्ट्री के जाने-माने पॉपुलर सिंगर हैं और कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं। स्टेबिन देश-विदेश में अब तक करीब 1000 से ज्यादा स्टेज शो और कॉन्सर्ट कर चुके हैं। उनके गानों की फैन फॉलोइंग काफी मजबूत है।