डिजिटल डेस्क- सशक्तिकरण और शहर के समग्र विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। आगामी 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले मुख्यमंत्री का यह बयान राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टि से अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जो पार्षद राज्य सरकार की ‘लाडकी बहिण’ योजना की लाभार्थी महिलाओं को केंद्र सरकार की ‘लखपति दीदी’ योजना से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे, उन्हें नासिक महानगरपालिका (एनएमसी) में अच्छे और महत्वपूर्ण पदों से नवाजा जाएगा। उन्होंने इसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम बताया। ‘लाडकी बहिण’ योजना के तहत राज्य सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता देती है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘लखपति दीदी’ योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की वार्षिक आय कम से कम एक लाख रुपए तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि दोनों योजनाओं को सही तरीके से जोड़ा जाए, तो महाराष्ट्र की लाखों महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं।
नासिक को स्मार्ट सिटी बनाने का रोडमैप
मुख्यमंत्री ने नासिक के लिए विकास योजनाओं का खाका पेश करते हुए कहा कि शहर को ‘स्मार्ट और आधुनिक’ बनाने के लिए बड़े स्तर पर निवेश किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि नासिक में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 4,000 एआई-संचालित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो आधुनिक तकनीक से लैस होंगे और अपराध नियंत्रण में मदद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने नासिक में आईटी पार्क और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हब स्थापित करने की घोषणा की। फडणवीस ने कहा कि इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और शहर आर्थिक रूप से और मजबूत बनेगा।
27 हजार करोड़ की परियोजनाएं, रक्षा गलियारे की तैयारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि नासिक में कुल 27,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। इसके अलावा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की नासिक इकाई में 12,000 करोड़ रुपए के निवेश की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को नासिक में विमानन आधारित डिफेंस कॉरिडोर विकसित करने की सिफारिश भेजी गई है, जिससे क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।