KNEWS DESK – मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शोज़ में शुमार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 की विनर्स लिस्ट आखिरकार सामने आ गई है। लंबे इंतजार के बाद 12 जनवरी 2026 को कैलिफोर्निया के मशहूर बेवर्ली हिल्टन होटल में इस ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया। फिल्म, टीवी सीरीज़ और म्यूज़िक की दुनिया से जुड़ी नामी हस्तियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसके बाद विजेताओं के नामों का ऐलान किया गया।
प्रियंका चोपड़ा ने बढ़ाई शो की शान
भले ही भारत के हिस्से इस बार कोई अवॉर्ड नहीं आया, लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मौजूदगी से गोल्डन ग्लोब्स की रौनक जरूर बढ़ा दी। रेड कार्पेट पर उनका स्टाइल, ग्लैमर और पति निक जोनस के साथ उनकी बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर छाई रही। इतना ही नहीं, प्रियंका इस साल अवॉर्ड अनाउंसर के तौर पर भी मंच पर नजर आईं, जिसे लेकर भारतीय फैंस में खासा उत्साह दिखा।
भारत का प्रदर्शन रहा फीका
इस साल भारत से कई फिल्में कॉम्पिटिशन का हिस्सा थीं, लेकिन कोई भी फाइनल नॉमिनेशन से आगे नहीं बढ़ सकी। पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेशन मिला था, लेकिन यह अवॉर्ड जीतने में सफल नहीं हो पाई। गौरतलब है कि गोल्डन ग्लोब के इतिहास में भारत को पहला सम्मान 1959 में वी. शांताराम ने दिलाया था। इसके बाद ए. आर. रहमान और एम. एम. कीरावनी ही ऐसे नाम हैं, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित मंच पर देश का नाम रोशन किया है।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026: विनर्स लिस्ट
- बेस्ट डायरेक्टर: पॉल थॉमस एंडरसन – वन बैटल आफ्टर अनदर
- बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: के-पॉप डेमन हंटर्स
- बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म: द सीक्रेट एजेंट
- बेस्ट सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट: सिनर्स
- बेस्ट स्क्रीनप्ले: पॉल थॉमस एंडरसन – वन बैटल आफ्टर अनदर
- बेस्ट एक्टर (कॉमेडी/म्यूज़िकल): टिमोथी शैलमे
- बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी/म्यूज़िकल): मैरी रोज बायरन
- बेस्ट मेल सपोर्टिंग एक्टर: स्टेलन स्कार्सगार्ड – सेंटीमेंटल वैल्यू
- बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर: टेयाना टेलर – वन बैटल आफ्टर अनदर
- बेस्ट मेल एक्टर (टीवी सीरीज़): नोआ वायले – द पिट
- बेस्ट फीमेल एक्टर (टीवी सीरीज़ – कॉमेडी/म्यूज़िकल): जीन स्मार्ट – हैक्स
- बेस्ट मेल एक्टर (टीवी ड्रामा): ओवेन कूपर – एडोलसेंस
- बेस्ट सॉन्ग (मोशन पिक्चर): के-पॉप डेमन हंटर्स
- बेस्ट स्कोर (मोशन पिक्चर): लुडविग गोरान्सन – सिनर्स
- बेस्ट परफॉर्मेंस (मेल, लिमिटेड सीरीज़): स्टीफन ग्राहम – एडोलसेंस