IND vs NZ: शुभमन गिल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ओस को बताया अहम कारण

KNEWS DESK- भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के बाद गिल ने बताया कि शाम के समय ओस गिरने की संभावना है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया।

गिल ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत इस मुकाबले में छह गेंदबाजों के साथ उतर रहा है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के कंधों पर होगी, जबकि तेज गेंदबाजी का दारोमदार हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे। इस मैच में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है।

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो वे भी पहले गेंदबाजी का ही विकल्प चुनते। उन्होंने बताया कि कीवी टीम के लिए इस मुकाबले में क्रिस्टियन क्लार्क वनडे डेब्यू कर रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूजीलैंड- डेवॉन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फोक्स, काइल जेमीसन, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क

मैच से पहले दोनों कप्तानों के बयान से साफ है कि ओस इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकती है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *