KNEWS DESK- साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक सुकुमार आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। ‘रंगस्थलम’ और ‘पुष्पा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुकुमार के जन्मदिन पर उन्हें फिल्म ‘पुष्पा’ के स्टार अल्लू अर्जुन ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं।
अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘पुष्पा’ के सेट से एक खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अल्लू अर्जुन और सुकुमार के साथ फिल्म की टीम के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। सभी के चेहरों पर मुस्कान है, जो सेट पर मौजूद सकारात्मक माहौल और आपसी बॉन्डिंग को बखूबी दर्शाती है।
तस्वीर के साथ अल्लू अर्जुन ने एक भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रिय।” इसके बाद उन्होंने सुकुमार के जन्मदिन को अपने लिए बेहद खास बताया। अल्लू ने लिखा, “यह मेरे लिए एक खास दिन है… तुम्हारे लिए नहीं… क्योंकि इस दिन ने मेरी जिंदगी बदल दी।”
अल्लू अर्जुन ने आगे अपने संदेश में लिखा कि सुकुमार के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा,
“शुभकामनाओं की कोई सीमा नहीं है। तुम्हें अपने जीवन में पाकर मुझे जो खुशी मिली है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बहुत-बहुत धन्यवाद।”
सुकुमार मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा के प्रतिष्ठित निर्देशकों में गिने जाते हैं। उन्होंने ‘आर्य’ (2004) से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था और फिल्म की सफलता ने उन्हें रातों-रात पहचान दिला दी। इसके बाद ‘रंगस्थलम’, ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने एक्शन और दमदार कहानी कहने की अपनी अलग शैली को और मजबूत किया।
अल्लू अर्जुन और सुकुमार की जोड़ी को साउथ सिनेमा की सबसे सफल जोड़ियों में माना जाता है, और फैंस को इस जोड़ी से आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है।