डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सजेती थाना क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां प्रेमी से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में पुलिस ने तांत्रिक और उसके मौसा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के अनुसार, वह अपने प्रेम संबंधों को लेकर परेशान थी और उससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रही थी। इसी दौरान किसी परिचित के माध्यम से उसे एक तांत्रिक के बारे में जानकारी मिली, जो तंत्र-मंत्र के जरिए समस्याओं का समाधान करने का दावा करता था। भरोसा कर युवती तांत्रिक के पास पहुंची।
तंत्र विद्या के नाम पर अकेले बुलाया, मौसा के साथ मिलकर किया गैंगरेप
आरोप है कि तांत्रिक ने प्रेमी से छुटकारा दिलाने के नाम पर तंत्र क्रिया करने की बात कही और युवती को अकेले मिलने के लिए बुलाया। इसी दौरान तांत्रिक और उसके 67 वर्षीय मौसा ने मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि तांत्रिक की उम्र करीब 70 वर्ष है और दोनों ने उसका मानसिक व शारीरिक शोषण किया। घटना के बाद पीड़िता गहरे सदमे में चली गई। कुछ समय बाद उसने हिम्मत जुटाकर सजेती थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तांत्रिक और मौसा गिरफ्तार, भेजे गए जेल
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तांत्रिक और उसके मौसा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने इससे पहले भी किसी के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है या नहीं। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा और आवश्यक सहायता देने की बात कही है।