IND vs NZ पहला वनडे आज: वडोदरा में होगी सीरीज की शुरुआत, भारत का रिकॉर्ड मजबूत

KNEWS DESK- भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे होगी, जबकि टॉस 1:00 बजे किया जाएगा। यह मुकाबला सीरीज की दिशा तय करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

भारत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 7 वनडे सीरीज खेली गई हैं और दिलचस्प बात यह है कि हर बार होम टीम ने ही सीरीज जीती है। ऐसे में घरेलू परिस्थितियों में टीम इंडिया का पलड़ा एक बार फिर भारी नजर आ रहा है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 120 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 62 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मुकाबलों में जीत मिली है। 7 मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मुकाबला 2014 में टाई भी रहा था।

अगर भारत में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड और भी शानदार है। दोनों टीमों के बीच भारत में 40 वनडे खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 31 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 8 मैचों में सफलता मिली है। एक मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ था।

संभावित प्लेइंग-11

भारत- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैडन लेनोक्स, जैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, माइकल रे

वडोदरा की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। भारत अपने मजबूत घरेलू रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगा, जबकि न्यूजीलैंड की टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी। क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहने की पूरी उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *