नीना गुप्ता ने लेट सक्सेस का जिम्मेदार खुद को ठहराया, करियर में देरी पर छलका दर्द

KNEWS DESK – बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता इंडस्ट्री के पुराने दौर से जुड़ी हैं। हालांकि, उनकी प्रतिभा के बावजूद शुरुआती सालों में उन्हें उतनी पहचान नहीं मिली। लेकिन 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बधाई हो’ ने उनका करियर पूरी तरह से बदल दिया। इस फिल्म में उन्होंने प्रेग्नेंट मां का किरदार निभाया, जिसने उन्हें नई पहचान और करियर बूस्ट दिया।

हाल ही में नीना गुप्ता ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के पॉडकास्ट में अपनी लेट सक्सेस पर खुलकर बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि देर से सफलता मिलने के पीछे उनकी अपनी ही गलतियां और कम अनुभव जिम्मेदार थे। उनका कहना था कि उस समय उनके पास धैर्य कम था, खुद पर विश्वास नहीं था, और सही मार्गदर्शन भी नहीं मिला। “दूसरों को ब्लेम करने से केवल कड़वाहट बढ़ती है। इसलिए मैं अपनी लेट सक्सेस का जिम्मेदार खुद को मानती हूं,” नीना ने कहा।

नीना ने यह भी बताया कि जवान उम्र में सफलता न मिलने का दर्द उन्हें था। उन्होंने कहा, “काश मेरी उम्र कम होती तो और बेहतर काम कर पाती।” लेकिन अब वे अपने करियर और हालात से खुश हैं। ‘बधाई हो’ के बाद उन्हें ‘पंचायत’, ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसे प्रोजेक्ट्स मिले और उनकी प्रतिभा को नई पहचान मिली।

नीना गुप्ता की कहानी यह दिखाती है कि सफलता देर से भी आए, लेकिन मेहनत, ईमानदारी और आत्म-विश्वास कभी व्यर्थ नहीं जाते। आज वे अपने काम और जिंदगी से संतुष्ट हैं और मानती हैं कि भगवान का शुक्र है कि सफलता मिली, वरना उनका सफर अधूरा रह जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *