शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, इश्क और एक्शन से है भरपूर

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ अब आखिरकार दर्शकों के सामने आ गई है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में जारी किया गया था, जिसके साथ ही फिल्म के टीजर की भी जानकारी दी गई थी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म एक्शन और रोमांस से भरपूर है, जिसे देखकर ‘कबीर सिंह’ और ‘उड़ता पंजाब’ की यादें ताजा हो जाती हैं।

शाहिद कपूर का नया अवतार

‘ओ रोमियो’ का टीजर 1 मिनट 35 सेकंड लंबा है। इसमें शाहिद कपूर का लुक बेहद खतरनाक और इंटेंस नजर आता है। उनके शरीर पर बने टैटू और गुस्से वाला अंदाज ‘उड़ता पंजाब’ वाले हिपहॉप शाहिद की याद दिलाता है। टीजर में साफ नहीं होता कि वह गैंगस्टर हैं या पुलिस, लेकिन कहानी का केंद्र उनकी आशिकी है। वहीं, एक्शन सीन और वॉयलेंस देखकर यह साफ है कि रोमियो का किरदार एकदम दमदार और सस्पेंस से भरपूर है।

फिल्म में शामिल अन्य स्टार्स

फिल्म में 7 सितारों की स्टार कास्ट है। शाहिद के अलावा इसमें तमन्ना भाटिया, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल और तृप्ति डिमरी अहम रोल में हैं। सभी सितारों के बीच केमिस्ट्री और सस्पेंस दर्शकों का ध्यान बांधते हैं। फरीदा जलाल का डायलॉग, “इश्क में आशिक तर जाए तो रोमियो और अगर मर जाए तो चू…”, टीजर में चर्चा का केंद्र बना।

रिलीज डेट और उम्मीदें

फिल्म को वैलेंटाइन्स वीक में रिलीज किया जाएगा। 13 फरवरी को यह सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शाहिद की पिछली फिल्म देवा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, इसलिए फैंस को अब इस फिल्म से अच्छा प्रदर्शन देखने की उम्मीद है। वैलेंटाइन्स वीक की रोमांटिक और एक्शन-पैक्ड कहानी के साथ ‘ओ रोमियो’ शाहिद कपूर की एक्शन-हीरो वाली छवि को फिर से सशक्त बनाने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *