कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को बड़ा झटका, री-रिलीज आखिरी वक्त पर क्यों हुई कैंसिल?

KNEWS DESK – कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ उनका पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ चर्चा बटोर रहा है, जिसके तीन एपिसोड ऑन एयर हो चुके हैं, तो दूसरी तरफ उनकी हालिया फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं। हालांकि, फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और अब इसकी री-रिलीज भी आखिरी वक्त पर रद्द कर दी गई है।

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कपिल का जादू

‘किस किस को प्यार करूं 2’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन आंकड़े निराशाजनक रहे। फिल्म ने भारत में सिर्फ 11.9 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपये तक ही पहुंच सका। ओवरसीज से फिल्म ने 1.75 करोड़, वहीं इंडियन ग्रॉस कलेक्शन करीब 14 करोड़ रुपये रहा। इन आंकड़ों के साथ फिल्म को फ्लॉप माना जा रहा है।

री-रिलीज का प्लान क्यों हुआ फेल?

फिल्म के कमजोर प्रदर्शन के बाद मेकर्स ने इसे दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया था। री-रिलीज की तारीख 9 जनवरी तय की गई थी, लेकिन ऐन मौके पर इस प्लान पर ब्रेक लग गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे रन में फिल्म को 500 स्क्रीन पर रिलीज करने का भरोसा दिया गया था। यह वादा स्टार स्टूडियो18 की ओर से किया गया था, जो फिल्म का स्टूडियो पार्टनर और डिस्ट्रीब्यूटर भी है। लेकिन आखिरी समय में फिल्म को सिर्फ 200–250 स्क्रीन ही मिल पाईं।

अजीब टाइम स्लॉट बने बड़ी वजह

इतना ही नहीं, जो स्क्रीन मिलीं, उनमें से ज्यादातर शो अजीब समय पर रखे गए थे। इससे मेकर्स को लगा कि फिल्म को दोबारा भी सही तरीके से शोकेस नहीं मिल पाएगा। इसी वजह से प्रोड्यूसर वीनस री-रिलीज को लेकर संतुष्ट नहीं थे। आखिरकार 8 जनवरी की शाम को यह फैसला लिया गया कि फिल्म को दोबारा रिलीज नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की पहली रिलीज 12 दिसंबर को हुई थी। उस समय बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ और ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ जैसी बड़ी फिल्मों का दबदबा था। इन फिल्मों के चलते कपिल शर्मा की फिल्म को पर्याप्त शोज नहीं मिल पाए और कुछ ही दिनों में इसे सिनेमाघरों से हटा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *