अजय देवगन–रोहित शेट्टी की फिर बनी जोड़ी, इस महीने से शुरू होगा ‘गोलमाल 5’ का सबसे बड़ा मिशन

KNEWS DESK – बॉलीवुड में अगर लगातार काम करने वाले सुपरस्टार्स की बात हो, तो अजय देवगन और अक्षय कुमार का नाम सबसे ऊपर आता है। दोनों ही ऐसे सितारे हैं, जो हर साल कम से कम तीन फिल्में जरूर रिलीज करते हैं। पिछले साल 2025 में भी दोनों ने चार-चार फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।

अजय देवगन का बीता साल और आगे की तैयारी

अजय देवगन ने साल की शुरुआत फिल्म ‘आजाद’ से की थी। इसके बाद ‘रेड 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। हालांकि, इनमें से सिर्फ दो फिल्में ही दर्शकों की कसौटी पर खरी उतर पाईं, जबकि दो फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान झेलना पड़ा। अब अजय आगे के बड़े प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं।

साल 2026 में भी अजय देवगन की तीन फिल्में कंफर्म मानी जा रही हैं। ‘दृश्यम 3’ को 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज करने की तैयारी है, वहीं ‘धमाल 4’ के लिए नई रिलीज डेट तलाश की जा रही है। लेकिन इन सबके बीच जिस प्रोजेक्ट का फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार था, उस पर अब मुहर लग गई है।

पुराने दोस्त के साथ फिर जुड़ेंगे अजय देवगन

दरअसल, यहां बात हो रही है अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी की जोड़ी की। दोनों ने आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ में साथ काम किया था, जो उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इस बार दोनों एक्शन नहीं, बल्कि उस जॉनर में वापसी कर रहे हैं, जिसमें वे पहले भी इतिहास रच चुके हैं।

‘गोलमाल 5’ पर लगी मुहर

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन और रोहित शेट्टी एक बार फिर ‘गोलमाल 5’ के लिए साथ आ रहे हैं। यह भारत की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग फरवरी 2026 के आखिर में शुरू होगी और एक लंबा मैराथन शेड्यूल रखा गया है।

फिल्म को 2027 के पहले हाफ में रिलीज करने की प्लानिंग है। गौरतलब है कि ‘गोलमाल अगेन’ साल 2017 में रिलीज हुई थी और अब करीब 7 साल बाद इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की वापसी होने जा रही है।

स्क्रिप्ट को लेकर मेकर्स बेहद कॉन्फिडेंट

सूत्रों के मुताबिक रोहित शेट्टी और अजय देवगन इस बार की स्क्रिप्ट को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं। उनका मानना है कि ‘गोलमाल 5’ की कहानी और कॉमेडी पिछली चारों फिल्मों से भी ज्यादा दमदार होगी। इतना ही नहीं, इस बार गोलमाल यूनिवर्स में कुछ ऐसे नए आइडियाज देखने को मिलेंगे, जिन्हें पहले कभी ट्राई नहीं किया गया।

फिलहाल रोहित शेट्टी अपनी एक और फिल्म में बिजी हैं, जिसमें जॉन अब्राहम आईपीएस ऑफिसर राकेश मारिया का किरदार निभा रहे हैं। इस बायोपिक का शूट जनवरी के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद रोहित सीधे ‘गोलमाल 5’ पर काम शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *