‘अमिताभ बच्चन मेरे बाप हैं…’ प्रभास की ‘द राजा साब’ का ऑफर स्कैम समझ बैठीं रिद्धी कुमार, प्रोड्यूसर को दिया मजेदार जवाब

KNEWS DESK – प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लंबे समय से चर्चा में रही इस फिल्म में प्रभास की एक्टिंग फैंस का दिल जीत रही है। फिल्म में उनके साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धी कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। इसी बीच रिद्धी कुमार ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है।

जब ‘द राजा साब’ का ऑफर स्कैम लगा

फिल्म की रिलीज से पहले हैदराबाद में हुए प्रमोशनल इवेंट में रिद्धी कुमार ने खुलासा किया कि जब उन्हें ‘द राजा साब’ का ऑफर मिला था, तो उन्हें यह किसी स्कैम जैसा लगा। रिद्धी ने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर SKN ने उन्हें फोन कर कहा था कि वह प्रभास के अपोजिट एक हीरोइन के तौर पर उन्हें कास्ट करना चाहते हैं। इस पर रिद्धी को यकीन ही नहीं हुआ।

https://www.instagram.com/p/DS7ZhLMjGCI/

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे लगा ये स्कैम है, इसलिए मैंने उनसे कह दिया कि मेरे बाप अमिताभ बच्चन हैं।” उस वक्त रिद्धी को बिल्कुल भी भरोसा नहीं था कि उन्हें सच में प्रभास की फिल्म का ऑफर मिल रहा है।

मैनेजर की सलाह से बदली किस्मत

रिद्धी ने आगे बताया कि बाद में उनके मैनेजर ने उन्हें दोबारा कॉल करने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर मारुति से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें पूरी कहानी सुनाई। रिद्धी ने ऑडिशन दिए, फोटोशूट किया और फिल्म के लिए तेलुगु भाषा भी सीखी। खास बात यह रही कि उन्होंने फिल्म में खुद तेलुगु में डबिंग भी की है।

प्रभास के सेट पर खाना और मस्ती

रिद्धी कुमार ने प्रभास के साथ काम करने के अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “अगर आप प्रभास के साथ फिल्म कर रहे हैं, तो सेट पर योगा मैट जरूर लेकर जाइए, क्योंकि वजन बढ़ना तय है।” रिद्धी के मुताबिक प्रभास सेट पर सभी के लिए अलग-अलग तरह का खाना भिजवाते हैं। खाने की मात्रा इतनी ज्यादा होती है कि सभी हैरान रह जाते हैं। मालविका मोहनन और रिद्धी दोनों ने प्रभास की भेजी चिकन बिरयानी को अपना फेवरेट बताया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभास अपने को-स्टार्स को परिवार जैसा महसूस कराते हैं।

400–450 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म

बात करें फिल्म के बजट की तो ‘द राजा साब’ इस साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट करीब 400 से 450 करोड़ रुपये है। फिल्म के प्रोड्यूसर टीजी विश्वप्रसाद पहले ही दावा कर चुके हैं कि यह फिल्म पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *