KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से ठीक दो दिन पहले मेकर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए इसकी रिलीज को टाल दिया है। इस खबर के बाद विजय के चाहने वालों में निराशा साफ देखी जा रही है।
फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज टली
फिल्म के मेकर्स ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। पोस्ट में बताया गया कि कुछ अनिवार्य और अनियंत्रित परिस्थितियों के चलते फिल्म को तय तारीख पर रिलीज करना संभव नहीं हो पाया। मेकर्स ने खेद जताते हुए कहा कि 9 जनवरी को रिलीज होने वाली ‘जन नायकन’ अब उस दिन सिनेमाघरों में नहीं आएगी।
पोस्ट में आगे लिखा गया कि वे दर्शकों की एक्साइटमेंट, भावनाओं और उम्मीदों को पूरी तरह समझते हैं और यह फैसला लेना उनके लिए भी आसान नहीं था। मेकर्स ने भरोसा दिलाया कि फिल्म की नई रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी। साथ ही फैंस से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।
9 जनवरी के सभी शो हुए रद्द
मेकर्स ने यह भी बताया कि फिल्म की टीम के लिए दर्शक ही सबसे बड़ी ताकत हैं और वे इसके लिए आभारी हैं। गौरतलब है कि फिल्म रिलीज से पहले ही कुछ विवादों में घिर गई थी। अब 9 जनवरी को तय किए गए फिल्म के सभी शोज को रद्द कर दिया गया है, जिससे दर्शकों को नई तारीख का इंतजार करना पड़ेगा।
‘जन नायकन’ थलापति विजय के करियर की आखिरी फिल्म मानी जा रही है। ऐसे में यह फिल्म उनके फैंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसी के जरिए वे बड़े पर्दे पर आखिरी बार नजर आएंगे। अब सभी की निगाहें मेकर्स की ओर टिकी हैं कि आखिर कब ‘जन नायकन’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी और विजय को दर्शकों से कैसा विदाई संदेश मिलेगा।