KNEWS DESK – भारत के सबसे लोकप्रिय कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ का नया सीजन शुरू हो चुका है। इस बार शो के जज हैं मशहूर शेफ कुणाल कपूर, विकास खन्ना और रणवीर बरार। देशभर से प्रतिभागी अपने खाने के हुनर से जजों का दिल जीतने के लिए पहुंचे हैं। ऐसे ही एक प्रतियोगी ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाकर सबका दिल जीत लिया—जयपुर के रेस्टोरेंट में काम करने वाली शेफ पार्वती सोनी।
कौन हैं पार्वती सोनी?
पार्वती सोनी जयपुर के एक रेस्टोरेंट में शेफ के रूप में काम करती हैं। उनकी कहानी बेहद प्रेरणादायक है। पार्वती एक पारंपरिक और रूढ़िवादी समाज में पली-बढ़ी, जहां लड़कियों को पढ़ाई करने की भी अनुमति नहीं थी। पार्वती ने केवल कक्षा 9 तक पढ़ाई की थी।
https://www.instagram.com/reels/DTMty-UiHmx/
पार्वती ने बताया कि शादी के बाद उनके पति ने उन्हें पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पार्वती को लगातार प्रोत्साहित किया कि वे स्कूलिंग पूरी करें और कॉलेज जाएं। पार्वती ने बताया कि उनके पति ने 14 साल की उम्र से ही संघर्ष किया था। उनकी मां केवल 8वीं तक पढ़ी थीं, लेकिन पति ने अपनी मां को भी साथ लेकर 10वीं तक पढ़ाया।
बेटा बना ताकत
पार्वती इस सफर में अकेली नहीं थीं। उनके बेटे हिमांश ने उन्हें हर कदम पर सपोर्ट किया। पार्वती ने बताया कि उनके बेटे ने 10वीं का फॉर्म खुद भरा, और 10वीं और 12वीं की पढ़ाई में भी उनके साथ रहा। इसके अलावा, बेटे ने वीडियो कॉल पर उन्हें पढ़ाई में मदद भी की।
https://www.instagram.com/p/DS9de8agsJD/
पार्वती जयपुर के बीकानेर स्थित एक रॉयल फैमिली के रेस्टोरेंट में प्रोफेशनल शेफ हैं। यहां काम करने वाली टीम में 80 लोग हैं, लेकिन उनमें केवल पार्वती ही महिला हैं।