KNEWS DESK – रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। खास बात यह रही कि मेकर्स ने यश के 40वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को यह बड़ा तोहफा दिया। टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया और देखते ही देखते ट्रेंड करने लगा। करीब 2 मिनट 51 सेकंड के इस टीजर में यश का दमदार एक्शन अवतार पहली बार रिवील हुआ है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
एक डायलॉग ने बटोरी सुर्खियां
‘केवीएन प्रोडक्शन्स’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस टीजर में यश का सिर्फ एक ही डायलॉग है— ‘डैडी इज होम’— लेकिन यही लाइन फैंस के दिलों पर छा गई। इस एक डायलॉग ने टीजर की पूरी लाइमलाइट लूट ली और यश की स्क्रीन प्रेजेंस को और भी दमदार बना दिया।
फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
टीजर रिलीज होते ही कमेंट बॉक्स फैंस की प्रतिक्रियाओं से भर गया। एक यूजर ने लिखा, “भाई की सालों बाद धमाकेदार वापसी।” दूसरे ने कहा, “ये दुनिया यश का इलाका है।” वहीं किसी ने लिखा, “बॉक्स ऑफिस का धुरंधर लौट आया।” कई फैंस ने टीजर को हॉलीवुड लेवल का बताया, तो कुछ ने तो फिल्म की कमाई 1500 करोड़ से ज्यादा होने का दावा भी कर दिया। एक यूजर ने यहां तक लिखा, “यश बॉक्स ऑफिस के CEO हैं, सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।”

स्टारकास्ट भी है दमदार
‘टॉक्सिक’ में यश के साथ कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म में तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, हुमा कुरैशी और काइल पॉल अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। हालांकि इससे पहले बाकी कलाकारों के लुक सामने आ चुके थे, लेकिन यश का फर्स्ट लुक टीजर में ही रिवील किया गया, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी।
लंबे वक्त बाद यश एक फुल-ऑन एक्शन फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, यही वजह है कि उनके चाहने वालों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
कब रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’?
यश की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इसी दिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘रिवेंज’ भी रिलीज होने वाली है। ‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद आदित्य धर ने ‘रिवेंज’ की घोषणा की थी, जिसकी झलक दर्शकों को पहले ही दिखाई जा चुकी है। ऐसे में 19 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर यश और रणवीर सिंह के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।