तिलक वर्मा को अचानक सर्जरी, न्यूजीलैंड सीरीज और T20 वर्ल्ड कप खेलने पर उठे सवाल

KNEWS DESK- टीम इंडिया के लिए आगामी T20 सीरीज और T20 वर्ल्ड कप से पहले चिंता की खबर आई है। टीम के स्टार बैटर तिलक वर्मा को हाल ही में हुई सर्जरी के कारण कई महत्वपूर्ण मुकाबलों से बाहर होने का खतरा बना है।

तिलक वर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान हैदराबाद और बंगाल के बीच मैच में टेस्टिकुलर पेन हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच में पता चला कि उन्हें टेस्टिकुलर टॉर्शन है, जिस वजह से उनकी सर्जरी अनिवार्य हो गई। डॉक्टरों ने ऑपरेशन सफल बताया है, लेकिन अब सवाल यह है कि वह मैदान पर कब लौटेंगे।

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 21 जनवरी से नागपुर में होगा। इसके बाद 23 जनवरी को रायपुर, 26 जनवरी को गुवाहाटी, 28 जनवरी को वाइजाग और 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में मैच खेले जाएंगे। इसके तुरंत बाद 7 फरवरी से T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है।

तिलक वर्मा ना सिर्फ टीम इंडिया का हिस्सा हैं बल्कि उनकी प्लेइंग इलेवन में अहम भूमिका भी है। हालांकि, सर्जरी के बाद माना जा रहा है कि वह 3-4 हफ्ते तक मैदान से बाहर रह सकते हैं, जिससे न्यूजीलैंड सीरीज में उनकी उपलब्धता अब संदिग्ध हो गई है। अगर उनका रिकवरी समय तय योजना के अनुसार चलता है, तो वह T20 वर्ल्ड कप में फिट होकर वापसी कर सकते हैं।

टीम इंडिया के लिए यह बड़ी चुनौती होगी कि तिलक वर्मा की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी लाइनअप को संतुलित रखा जाए और आगामी मुकाबलों में टीम की मजबूती बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *