डिजिटल डेस्क- पति-पत्नी के रिश्ते को भारतीय समाज में सात जन्मों का बंधन माना जाता है, लेकिन बदलते वक्त में रिश्तों की परिभाषा भी बदलती दिख रही है। सोशल मीडिया की दुनिया कब दोस्ती को प्यार और फिर परिवार के टूटने की वजह बना दे, इसका अंदाजा बाराबंकी के इस मामले से लगाया जा सकता है। यहां एक युवक की खुशहाल गृहस्थी उस वक्त बिखर गई, जब उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर बने रिश्ते के चलते प्रेमी संग फरार हो गई और अपने साथ चार साल की मासूम बेटी को भी ले गई। मामला बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाला कमल (काल्पनिक नाम) अपनी पत्नी शिवानी (काल्पनिक नाम) और दो बच्चों के साथ रह रहा था। बाहर से देखने पर परिवार पूरी तरह सामान्य और खुशहाल नजर आता था। कमल मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था, जबकि शिवानी घर संभालती थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि इस घर में तूफान धीरे-धीरे पनप रहा है।
इंस्टाग्राम का शौक, नए लोगों से बात करने की आदत, ले आई खौफनाक कदम की तरफ
दरअसल, शिवानी को सोशल मीडिया, खासतौर पर इंस्टाग्राम चलाने का शौक था। इसी दौरान उसकी दोस्ती विवेक (काल्पनिक नाम) नाम के युवक से हुई। पहले चैटिंग, फिर फोन नंबरों का आदान-प्रदान और देखते ही देखते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। कुछ ही समय में यह दोस्ती अफेयर में बदल गई। शिवानी को अपने पति कमल से ज्यादा विवेक अच्छा लगने लगा, जबकि कमल को इस रिश्ते की भनक तक नहीं लगी। इसी बीच एक दिन अचानक शिवानी अपनी चार साल की बेटी को लेकर मायके चली गई। शुरुआत में कमल को लगा कि वह कुछ दिनों में वापस आ जाएगी, लेकिन समय बीतने के साथ उसकी चिंता बढ़ती चली गई। जब काफी देर तक शिवानी का कोई पता नहीं चला, तो मायके वालों से संपर्क किया गया। यहीं से मामले ने नया मोड़ लिया। पता चला कि शिवानी मायके से भी गायब है और वह अपने प्रेमी विवेक के साथ कहीं चली गई है।
कुछ समय पहले अजनबी महिला ने किया था आगाह, पर कमल ने किया नजरअंदाज
इस पूरे घटनाक्रम से कमल के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिस पत्नी के साथ उसने सात जन्म साथ निभाने की कसमें खाई थीं, वही पत्नी उसे धोखा देकर चली गई। कमल अपने साले के साथ सफदरगंज थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई। कमल ने यह भी खुलासा किया कि कुछ समय पहले एक महिला ने उसे आगाह किया था कि उसकी पत्नी का अफेयर उसके पति से चल रहा है, जो गुजरात में रहता है। हालांकि, उस वक्त कमल ने इस बात को अफवाह समझकर नजरअंदाज कर दिया था। शिवानी के भाई ने भी थाने में तहरीर दी और बहन व भांजी को ढूंढने की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एसआई रनवीर सिंह ने बताया कि महिला चार वर्षीय बेटी के साथ लापता है और सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच की जा रही है।