KNEWS DESK- ‘बिग बॉस 19’ की मशहूर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल हाल ही में दुबई से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आईं। तान्या ने दुबई में अपने रीयूनियन की कुछ वीडियो साझा की हैं, जिसमें वह महंगी कार में बैठी दिखाई दे रही हैं और साथ ही अपने पोस्ट्स पर कैप्शन भी लिखे हैं।
तान्या ने वीडियो के साथ लिखा “इलाका तुम्हारा होगा, धमाका हमारा होगा”, “जय श्रीराम दुबई”। इन पोस्ट्स को उनके फैंस ने काफी पसंद किया, लेकिन वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।
ट्रोल्स ने तान्या के वीडियो और उनके रईस अंदाज पर कई कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा “बकलावा खाने वाली रील का इंतजार है।” एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा “सभी कंगाल इंफ्लुएंसर जाते हैं, सब किराए का मामला है।” एक और यूजर ने लिखा: “बॉडीगार्ड कहां है, कार का दरवाजा भी खुद खोलना पड़ रहा है।”
दरअसल, बिग बॉस 19 के दौरान तान्या मित्तल ने कहा था कि उनके आसपास कई बॉडीगार्ड चलते हैं। इस बात पर भी उन्हें पहले सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।
बिग बॉस 19 के बाद तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और विभिन्न ब्रांड्स के प्रमोशन कर रही हैं। वहीं, रियलिटी शो बिग बॉस 19 की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने तान्या को एक प्रोजेक्ट ऑफर किया था। खबर है कि जल्द ही वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकती हैं।