KNEWS DESK – बॉलीवुड की बेबाक और दमदार एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक बार फिर अपने बोल्ड बयान को लेकर चर्चा में हैं। ‘साली मोहब्बत’ फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हिंदी सिनेमा की उस सोच पर सवाल उठाया है, जहां कंट्रोल, जुनून और इमोशनल अब्यूज को प्यार के नाम पर दिखाया जाता है। राधिका का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर खुलकर चर्चा कर रहे हैं।
बॉलीवुड के रोमांस पर उठाया सवाल
HT को दिए इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने अपनी आने वाली फिल्म ‘साली मोहब्बत’ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में दिखाए जाने वाले ऑब्सेसिव लव को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि फिल्मों में जिस तरह के जुनून को प्यार का नाम दिया जाता है, वह असल में गलत है।
राधिका के मुताबिक, उनकी फिल्म में उनके किरदार का इमोशनल ब्रेकडाउन प्यार की वजह से नहीं, बल्कि लंबे समय से झेले जा रहे अन्याय और बुरे व्यवहार की वजह से होता है। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग ऐसे हालात को रोमांस समझ लेते हैं, जबकि हकीकत में यह इमोशनल अब्यूज होता है।
“ऑब्सेशन कभी प्यार नहीं हो सकता”
एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में कहा, “हमारी संस्कृति में ऑब्सेशन को प्यार समझ लिया जाता है, जबकि ऑब्सेशन कभी भी रोमांस या सच्चा प्यार नहीं हो सकता। अगर किसी रिश्ते में एक इंसान बार-बार अपनी खुशी से समझौता कर रहा है, तो उसे प्यार नहीं कहा जा सकता।”
राधिका ने यह भी कहा कि सिनेमा में सदियों से यह दिखाया जाता रहा है कि पति या परिवार की हर बात मानना और खुद की इच्छाओं को दबा देना ही प्यार है, जबकि यह सिर्फ कंट्रोलिंग बिहेवियर है। उन्होंने कहा कि वे इस सोच से पूरी तरह असहमत हैं और इसे प्यार के नाम पर पेश किए जाने से तंग आ चुकी हैं।
‘साली मोहब्बत’ की कहानी
राधिका आप्टे की फिल्म ‘साली मोहब्बत’ एक ड्रामा-थ्रिलर है, जिसकी कहानी एक साधारण हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी तब मोड़ लेती है जब महिला की जिंदगी में अचानक दो मौतें हो जाती हैं और उसकी सिंपल लाइफ कॉम्प्लिकेटेड बन जाती है।
फिल्म में राधिका के साथ दिव्येंदु शर्मा, अनुराग कश्यप और सौरसेनी मैत्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन टिस्का चोपड़ा ने किया है।