‘लगा था इस बार भी लौट आएंगे’… धर्मेंद्र के निधन पर पहली बार बोलीं हेमा मालिनी

KNEWS DESK – साल 2025 फिल्मी दुनिया के लिए बेहद दुखद रहा। इस साल इंडस्ट्री ने कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया, जिनमें वेटरन अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है। 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया। उनके जाने का दर्द परिवार और फिल्म इंडस्ट्री दोनों के लिए असहनीय रहा, जिससे उबरने में सभी को वक्त लगेगा। अब, इस कठिन दौर के बाद धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पहली बार उस समय को याद करते हुए अपनी भावनाएं साझा की हैं।

आज भी उस दिन को समझने की कोशिश कर रही हूं: हेमा मालिनी

नए साल की शुरुआत के साथ हेमा मालिनी धीरे-धीरे अपनी जिंदगी को दोबारा संभालने की कोशिश कर रही हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने धर्मेंद्र के आखिरी दिनों को याद करते हुए कहा कि वह आज भी यह समझने की कोशिश कर रही हैं कि अस्पताल में आखिर क्या हुआ था। हेमा मालिनी ने कहा, “ये एक ऐसा दर्द है, जिससे उबर पाना बेहद मुश्किल है। वो समय बहुत डरावना था, क्योंकि हम सभी एक महीने से उनकी तबीयत को लेकर लगातार चिंतित थे। अस्पताल में जो कुछ भी हो रहा था, हम सब उससे जूझने की कोशिश कर रहे थे।”

जन्मदिन की हो रही थीं तैयारियां

एक बातचीत में हेमा मालिनी ने बताया कि उस वक्त पूरा परिवार साथ था। उन्होंने कहा, “हम सभी वहां थे—मैं, ईशा, अहाना, सनी, बॉबी—सब। पहले भी कई बार ऐसा हुआ था जब वे अस्पताल गए और ठीक होकर घर लौट आए। इस बार भी हमें यही लगा था। वे हमसे ठीक से बात कर रहे थे। मेरे जन्मदिन पर उन्होंने मुझे विश भी किया था। ”हेमा ने आगे बताया कि 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन आने वाला था, जिसे परिवार धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा था। “सब तैयारियां चल रही थीं और अचानक वे हमें छोड़कर चले गए। उन्हें उस हालत में देखना बहुत मुश्किल था। कोई भी इस तरह की स्थिति से न गुजरे।”

दो प्रेयर मीटिंग्स की वजह पर बोलीं हेमा

धर्मेंद्र के निधन के बाद दो अलग-अलग प्रेयर मीटिंग्स आयोजित की गई थीं, जिस पर भी काफी चर्चा हुई। इस बारे में पूछे जाने पर हेमा मालिनी ने इसे परिवार का निजी मामला बताया। उन्होंने कहा कि परिवार के करीबी लोगों का दायरा अलग-अलग है। जानकारी के मुताबिक, 27 दिसंबर को मुंबई में हुई प्रेयर मीटिंग का आयोजन धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी और बॉबी देओल ने किया था। वहीं, 11 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित प्रेयर मीटिंग हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों ईशा और अहाना देओल के साथ मिलकर रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *