सुनील ग्रोवर ने की आमिर खान की मिमिक्री, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

KNEWS DESK – कॉमेडी जब दिल से की जाए, तो वह सिर्फ हंसी नहीं बिखेरती, बल्कि सामने वाले के दिल को भी छू जाती है। हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मिमिक्री कर सभी का दिल जीत लिया। सुनील की यह परफॉर्मेंस इतनी सटीक और नैचुरल थी कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई।

शो में छा गए सुनील ग्रोवर

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हालिया एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। हालांकि, गेस्ट्स के बावजूद पूरे एपिसोड की लाइमलाइट सुनील ग्रोवर ने लूट ली।
सुनील आमिर खान के अंदाज में स्टेज पर आए और उनकी बॉडी लैंग्वेज, बोलने का तरीका, चेहरे के एक्सप्रेशन और ड्रेसिंग स्टाइल इतने परफेक्ट थे कि देखने वालों को पलभर के लिए भी शक नहीं हुआ कि ये सिर्फ एक मिमिक्री है।

खास बात यह रही कि सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की नकल को मजाक या तंज के तौर पर नहीं, बल्कि बेहद सॉफ्ट और सम्मानजनक अंदाज में पेश किया। इसी वजह से दर्शकों ने न सिर्फ जमकर ठहाके लगाए, बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल भी बांध दिए।

आमिर खान का रिएक्शन आया सामने

जब सुनील ग्रोवर की यह वायरल क्लिप आमिर खान तक पहुंची, तो फैंस बेसब्री से उनके रिएक्शन का इंतजार करने लगे। आमिर ने इस पर खुलकर प्रतिक्रिया दी और सुनील की जमकर सराहना की। आमिर ने कहा, “मैं इसे मिमिक्री भी नहीं कहूंगा। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं खुद को ही स्क्रीन पर देख रहा हूं। यह इतना नैचुरल और मजेदार था कि मैं खुद सबसे ज्यादा हंसा।” उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अभी सिर्फ एक छोटा सा क्लिप देखा है, लेकिन अब वह पूरा एपिसोड देखने वाले हैं। आमिर के मुताबिक, “जो मैंने देखा, वह अनमोल था। मैं इतना हंसा कि मेरी सांस ही रुक गई।”

सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़

आमिर खान के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर और आमिर खान, दोनों की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस सुनील की कॉमिक टाइमिंग और टैलेंट को सलाम कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो मजाक में सुनील ग्रोवर को AI से भी बेहतर बता दिया है। गौरतलब है कि सुनील ग्रोवर इससे पहले भी शाहरुख खान, सलमान खान और एस.एस. राजामौली जैसे दिग्गजों की मिमिक्री कर चुके हैं। सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी उनकी एक्टिंग को दर्शकों से खूब सराहना मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *