KNEWS DESK – बॉलीवुड की सबसे प्रभावशाली और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण ने इस बार अपने जन्मदिन को सिर्फ सेलिब्रेशन तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे एक बड़े और सार्थक मकसद से जोड़ दिया। एक्टर, प्रोड्यूसर, एंटरप्रेन्योर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुकीं दीपिका ने अपने 40वें जन्मदिन पर एक ऐसी पहल की शुरुआत की है, जो आने वाली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट के लिए नए रास्ते खोलने वाली है।
40वें बर्थडे पर दीपिका का खास तोहफा
5 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहीं दीपिका पादुकोण को जहां फैंस और सेलेब्स की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं, वहीं एक्ट्रेस ने भी अपने बर्थडे को खास बनाते हुए एक अनोखा रिटर्न गिफ्ट दिया। दीपिका ने इस मौके पर ‘The OnSet Program’ नाम से एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य उभरते कलाकारों को इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का मौका देना है।
‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ दीपिका के पहले से चल रहे क्रिएटिव प्लेटफॉर्म ‘Create With Me’ का अगला और बड़ा कदम माना जा रहा है। यह नया प्रोग्राम खास तौर पर उन युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो इंडियन फिल्म, टेलीविजन और एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
उभरते कलाकारों के लिए लॉन्चपैड
इस प्रोग्राम का मकसद देशभर से टैलेंटेड और होनहार क्रिएटिव आर्टिस्ट्स को एक ऐसा मंच देना है, जहां उन्हें न सिर्फ देखा और सुना जाए, बल्कि वे अपने टैलेंट को प्रोफेशनल अनुभव में भी बदल सकें। ‘The OnSet Program’ के जरिए चयनित कलाकारों को ट्रेनिंग के मौके मिलेंगे और इंडस्ट्री के असली माहौल को करीब से समझने का अवसर भी मिलेगा। यह प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए भी लॉन्चपैड साबित होगा, जिनमें अपने खुद के प्रोजेक्ट्स को लीड करने की काबिलियत और अनुभव है।
40वें जन्मदिन पर दीपिका पादुकोण का खास गिफ्ट, उभरते कलाकारों के लिए लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म
https://www.instagram.com/p/DTHWjwdkuMR/
दीपिका ने खुद किया ऐलान
इस पहल की जानकारी देते हुए दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, “पिछले एक साल से मैं देश और दुनिया भर से बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म देने के बारे में गंभीरता से सोच रही थी, जहां उन्हें देखा, सुना और अनुभव किया जा सके। ‘The OnSet Program’ के लॉन्च की घोषणा करते हुए मैं बेहद खुश हूं और अगली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट से आप सभी को मिलवाने का बेसब्री से इंतजार है।”
इंडस्ट्री के लिए अहम पहल
दीपिका की यह पहल न सिर्फ उनके फैंस के लिए, बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए भी अहम मानी जा रही है। ‘The OnSet Program’ के जरिए कई नए चेहरे और नए टैलेंट को आगे आने का मौका मिलेगा, जो भविष्य में इंडियन सिनेमा और क्रिएटिव इंडस्ट्री को नई दिशा दे सकते हैं।