पोंगल से पहले स्टालिन सरकार का बड़ा ऐलान, 3,000 रुपये नकद समेत उपहार पैकेज का वितरण शुरू

डिजिटल डेस्क- तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने पोंगल त्योहार से पहले राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पोंगल उपहार पैकेज को लेकर अहम घोषणाएं करते हुए इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की है। सरकार की ओर से पूरे तमिलनाडु में राशन कार्ड धारकों को 3,000 रुपये नकद, भूरा चावल, चीनी और गन्ना शामिल पोंगल उपहार पैकेज देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार के मुताबिक, 4 जनवरी से राज्यभर में पोंगल उपहार पैकेज के लिए टोकन का वितरण शुरू हो चुका है। पहले ही यह ऐलान किया जा चुका था कि इस वर्ष पोंगल पर परिवार कार्ड धारकों को एक किलो भूरा चावल, एक किलो चीनी और एक पूरा गन्ना दिया जाएगा। इसके लिए तमिलनाडु सरकार ने 248 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के इस कदम को राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है।

2 करोड़ 22 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बताया कि इस योजना का लाभ राज्य के 2 करोड़ 22 लाख 91 हजार 710 परिवारों को मिलेगा। इसमें श्रीलंकाई तमिल पुनर्वास केंद्रों में रहने वाले परिवार भी शामिल हैं। सीएम स्टालिन 8 जनवरी, 2026 को औपचारिक रूप से पोंगल उपहार सेट, धोती, साड़ी और 3,000 रुपये नकद वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे। सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, 8 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक लगातार सात दिनों तक उचित मूल्य की दुकानों (राशन दुकानों) के माध्यम से पोंगल उपहार सेट वितरित किए जाएंगे।

400 परिवार कार्ड धारकों को मिलेगा उपहार

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रतिदिन लगभग 400 परिवार कार्ड धारकों को यह उपहार दिया जाएगा, ताकि वितरण में किसी तरह की अव्यवस्था न हो। इससे पहले 6 जनवरी, 2026 से पोंगल उपहार पैकेज के टोकन बांटे जा रहे हैं। राशन दुकानों के कर्मचारी घर-घर जाकर राशन कार्ड धारकों को टोकन दे रहे हैं। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे टोकन में दी गई तारीख और समय के अनुसार ही अपने नजदीकी राशन स्टोर पर पहुंचकर उपहार पैकेज लें, जिससे भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *