KNEWS DESK- असम पुलिस की एसआईटी ने शनिवार को कोर्ट में जुबीन गर्ग हत्या केस में बड़ा खुलासा किया। जांच के दौरान सामने आया कि सिंगर के एक्स मैनेजर और मुख्य आरोपी सिद्धार्थ शर्मा ने जुबीन के पैसों का इस्तेमाल कर 1.1 करोड़ रुपये का निवेश गुवाहाटी के पास स्थित पैकेटबंद वाटर प्लांट में किया था।
जांच अधिकारी रोजी कलिता ने कोर्ट में पिटीशन दायर कर कहा कि यह निवेश सिंगापुर में सितंबर 2025 में हुए कल्चर इवेंट की हत्या के पीछे मुख्य कारण माना जा रहा है। पिटीशन में यह भी मांग की गई कि प्रशासन द्वारा कब्जे में ली गई पानी से जुड़ी संपत्ति को जब्त किया जाए।
वाटर प्लांट महावीर एक्वा गुवाहाटी से लगभग 40 किलोमीटर दूर चाय गांव में स्थित है। एसआईटी का दावा है कि आरोपी ने सिंगर के पैसों का इस्तेमाल करके व्यवसायिक निवेश छुपाया और इसके जरिए हत्या की घटना को अंजाम देने का कथित योजना बनाई गई।
अधिकारियों का कहना है कि जांच अब तक के निष्कर्षों के आधार पर संपत्ति और वित्तीय लेन-देन को पूरी तरह ट्रैक कर रही है, ताकि हत्या से जुड़े सभी आर्थिक पहलुओं का पता लगाया जा सके।
इस मामले में अगले दिनों कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है, जिसमें एसआईटी अपने नए सबूत और वित्तीय खुलासों को प्रस्तुत करेगी।