KNEWS DESK – सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का नया देशभक्ति से भरा गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज किया गया, जिसका लॉन्च इवेंट बेहद भावुक माहौल में संपन्न हुआ। इस दौरान सनी देओल मीडिया के सामने अपने जज़्बातों पर काबू नहीं रख पाए और अपने दिवंगत पिता, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए इमोशनल हो गए।
लॉन्च इवेंट में क्या बोले सनी देओल?
गाने के लॉन्च के दौरान सनी देओल ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म ‘बॉर्डर’ करने की प्रेरणा अपने पिता धर्मेंद्र की क्लासिक फिल्म ‘हकीकत’ (1964) से मिली थी। उन्होंने कहा, “जब से मैंने ‘बॉर्डर’ की है, तभी से मैं आप सभी के परिवार का हिस्सा बन गया हूं। ‘बॉर्डर’ करने से पहले मैंने पापा की फिल्म ‘हकीकत’ देखी थी। मैं उस वक्त बहुत छोटा था, लेकिन वो फिल्म मेरे दिल में बस गई थी। तभी मैंने तय किया था कि बड़ा होकर मैं भी पापा जैसी ही एक फिल्म करूंगा।”
जेपी दत्ता के साथ कैसे बनी ‘बॉर्डर’?
सनी देओल ने आगे बताया कि बाद में उन्होंने निर्देशक जेपी दत्ता से इस विषय पर बात की और दोनों ने मिलकर देशभक्ति पर आधारित फिल्म बनाने की योजना बनाई। एक्टर ने कहा, “ये विषय इतना प्यारा है कि आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। मैं जब से एक्टर बना, तभी से इस तरह की फिल्म करना चाहता था। जेपी दत्ता और मैंने कहानी पर सहमति जताई और फिर ‘बॉर्डर’ लोगों के दिलों पर छा गई।”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सनी देओल अचानक भावुक हो गए और बोले, “मैं अब आगे और कुछ नहीं बोल पाऊंगा… मेरा दिमाग हिल गया है।” उनकी आंखों में आंसू और आवाज़ में भर्राहट देखकर वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया।
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?
बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘घर कब आओगे’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी तारीफ हो रही है।