29 दिन बाद ‘धुरंधर’ को मिला बड़ा सम्मान, लद्दाख में हुई टैक्स फ्री

KNEWS DESK – दिसंबर 2025 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए बेहद धमाकेदार रही। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। फिल्म ने न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन किया और अब तक 1117 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ साल 2025 में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

अब रिलीज के 29 दिन बाद फिल्म को लेकर एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ‘धुरंधर’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

लद्दाख में टैक्स फ्री हुई ‘धुरंधर’

फिल्म के टैक्स फ्री होने का ऐलान उप-राज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने किया है। उन्होंने घोषणा की है कि ‘धुरंधर’ को लद्दाख में टैक्स से छूट दी जाएगी। LG कार्यालय के मुताबिक, फिल्म को मिल रही शानदार दर्शक प्रतिक्रिया और लगातार मजबूत बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

खास बात यह भी है कि फिल्म की अधिकतर शूटिंग लद्दाख में ही की गई है, जिस वजह से इस फैसले को और भी खास माना जा रहा है।

जासूसी थ्रिलर है ‘धुरंधर’

‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य धर ने किया है। फिल्म को जियो स्टूडियो और बी62 स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए हैं, जबकि उनके साथ

  • आर. माधवन
  • संजय दत्त
  • अर्जुन रामपाल
  • सारा अर्जुन

जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं।

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने भारत में अब तक 739 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। वहीं, विदेशों में फिल्म ने करीब 255 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि फिल्म को यूएई में रिलीज नहीं किया गया, जिसकी वजह से मेकर्स को करीब 90 करोड़ रुपये के संभावित नुकसान का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *