KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान को लेकर बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं चल रही थीं। रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जाने लगा कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही गुपचुप सगाई करने वाले हैं। हालांकि, इन खबरों पर पहले जिया शंकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और अब आखिरकार अभिषेक मल्हान ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ दी है।
अभिषेक मल्हान ने अफवाहों को किया खारिज
अभिषेक मल्हान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साफ शब्दों में कहा कि उनका जिया शंकर से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने लिखा, “मैं एक चीज क्लियर करना चाहता हूं, प्लीज मेरा नाम किसी के साथ मत जोड़ो। मैं तीन साल पहले शो का हिस्सा था और वो चैप्टर वहीं खत्म हो गया। मेरी च्वाइस तब भी क्लियर थी और अब भी वही है।” अभिषेक ने यह भी कहा कि बार-बार ऐसी बातें होना उन्हें बुरा लगता है और वह किसी भी तरह के लिंक-अप गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहते।
जिया शंकर ने भी लगाया था अफवाहों पर ब्रेक
अभिषेक के बयान से पहले जिया शंकर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर डेटिंग और सगाई की खबरों को गलत बताया था। जिया ने एक मिस्ट्री मैन के साथ कोजी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उस शख्स का चेहरा दिल वाली इमोजी से छिपा हुआ था। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, “सारी गलत खबरों को 2025 में ही छोड़ दो।”

जिया शंकर और अभिषेक मल्हान ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में साथ नजर आए थे। शो के दौरान दोनों की बॉन्डिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया, जिसके बाद उनके अफेयर की खबरें तेजी से फैलने लगीं। शो खत्म होने के बाद दोनों एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ दिखाई दिए, जिससे चर्चाओं को और हवा मिली।
पहले भी कर चुकी हैं जिया इनकार
इससे पहले एक इंटरव्यू में जिया शंकर ने साफ कहा था कि उनका और अभिषेक का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित था और अब वह भी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह किसी तरह की अफवाहों या मीम पेज के आरोपों से परेशान हो चुकी हैं और ऐसे बयान बंद किए जाने चाहिए।