‘धुरंधर’ के बाद अक्षय खन्ना ने शुरू की महाकाली की शूटिंग, तस्वीरें हुईं लीक

KNEWS DESK – साल 2025 के आखिरी महीने से बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का तूफान देखने को मिल रहा है। नए साल के साथ थिएटर में नई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म अब भी कमाई के मामले में रिकॉर्ड कायम रख रही है। 28वें दिन भी फिल्म ने 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के किरदार से दर्शकों को खूब प्रभावित किया। हालांकि, इस किरदार की कहानी फिल्म के अगले पार्ट में शामिल नहीं होगी, जिसे 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जाना है।

अक्षय खन्ना की नई फिल्म ‘महाकाली’

अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ में निभाए गए किरदार के बाद अब ‘महाकाली’ फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में फिल्म की डायरेक्टर Puja Kolluru ने सेट से तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें अक्षय खन्ना कैमरे के पीछे और सेट पर काम करते हुए नजर आए। तस्वीरों में उनके साथ प्रशांत वर्मा और पूरी टीम भी दिखाई दी।

https://www.instagram.com/p/DS9eAghE2tc/

‘महाकाली’ में अक्षय खन्ना शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे हैं और यह फिल्म उनके तेलुगु सिनेमा में डेब्यू के तौर पर भी मानी जा रही है। तस्वीरों से साफ है कि फिल्म की कुछ शूटिंग पूरी हो चुकी है और बाकी शेड्यूल अभी बाकी है।

‘धुरंधर’ में रहमान डकैत का प्रभाव

अक्षय खन्ना का रहमान डकैत का किरदार पहले ही पार्ट में खत्म हो गया, लेकिन इस रोल ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को प्रभावित किया। उनका स्टाइल, एक्सप्रेशंस और एक्टिंग ने किरदार को बेहद जीवंत बना दिया। इतना ही नहीं, डांस और स्क्रीन प्रेजेंस भी लोगों को खूब पसंद आया।

अक्षय खन्ना इस समय कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। वह ‘बॉर्डर 2’ में कैमियो करने वाले हैं और सनी देओल के साथ ‘इक्का’ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य बड़ी फिल्मों में भी वह नजर आने वाले हैं, जिनसे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *