वसीम हत्याकांडः लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दावा, पुलिस ने बताया आपसी रंजिश का मामला

डिजिटल डेस्क- दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुए सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने दावा किया है कि मृतक वसीम की हत्या कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के लिए की गई। पोस्ट में कहा गया कि वसीम लगातार हाशिम बाबा के खिलाफ बयानबाजी कर रहा था, इसलिए उसे सबक सिखाया गया। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए पूरी तरह अलग कहानी पेश की है। पुलिस के मुताबिक, यह कोई गैंगवार या अंडरवर्ल्ड से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि आपसी रंजिश के चलते की गई हत्या है। पुलिस ने इस मामले को कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान 26 वर्षीय शाकिर और 22 वर्षीय इस्लाम उर्फ बॉर्डर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी शास्त्री पार्क के बुलंद मस्जिद इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। यह घटना 30 और 31 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात की है। शास्त्री पार्क स्थित जेपीसी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि चाकू लगने से घायल एक युवक को अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 33 वर्षीय वसीम के रूप में हुई, जो बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क का रहने वाला था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई पहचान

जांच में सामने आया कि वसीम पर डीडीए पार्क के पीछे बने लूप के पास चाकू से हमला किया गया था। सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए और हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एसएचओ इंस्पेक्टर मनजीत तोमर के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, स्थानीय लोगों से पूछताछ की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *