KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या वेब सीरीज नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। ‘पिंक’ फिल्म में तापसी पन्नू के साथ नजर आ चुकीं कीर्ति कुल्हारी ने नए साल के मौके पर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर अपने को-एक्टर राजीव सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते का इशारा साफ तौर पर दे दिया।
नए साल पर शेयर किया खास वीडियो
कीर्ति कुल्हारी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके और राजीव सिद्धार्थ के कई फोटोज और अनसीन क्लिप्स शामिल हैं। इस वीडियो में दोनों को साथ में क्वालिटी टाइम बिताते, ट्रैवल करते और जिंदगी के खास पलों को एन्जॉय करते देखा जा सकता है। वीडियो के आखिर में शेयर की गई हार्ट वाली तस्वीर ने फैंस के सामने सब कुछ साफ कर दिया।
https://www.instagram.com/reels/DS-sNSEkhd0/
कैप्शन ने बढ़ाई चर्चा
इस वीडियो के साथ कीर्ति ने कैप्शन में लिखा, “एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं।” कीर्ति के इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स लगातार कमेंट सेक्शन में बधाइयां दे रहे हैं। कई लोग दोनों की जोड़ी को “परफेक्ट” बता रहे हैं।
‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज’ से शुरू हुई नजदीकियां
कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ ने पॉपुलर वेब सीरीज ‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज’ में साथ काम किया था। तभी से दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं थीं, लेकिन अब नए साल पर इस खास पोस्ट के साथ दोनों ने अपने प्यार पर मुहर लगा दी है।
गौरतलब है कि कीर्ति कुल्हारी को फिल्म ‘पिंक’ से खास पहचान मिली थी, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। अब प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ कीर्ति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं।