ममता बनर्जी को मिथुन चक्रवर्ती की खुली चुनौती, बोले– इस बार बंगाल में बनेगी भाजपा सरकार

डिजिटल डेस्क- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। सिलीगुड़ी दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में मिथुन चक्रवर्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर ममता बनर्जी के कथित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देने की बात बेहद गंभीर है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “अगर उन्हें धमकी ही देनी है तो पूरी तरह दें। खुलकर कहें कि अमित शाह को पश्चिम बंगाल में घुसने नहीं देंगे, फिर देखिए क्या होता है।” मिथुन ने आगे कहा कि इस तरह के बयान सिर्फ राजनीतिक नौटंकी हैं और इनका कोई असर पड़ने वाला नहीं है।

बंगाल की जनता बदलाव के मूड में- मिथुन चक्रवर्ती

भाजपा नेता ने साफ शब्दों में कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल की जनता बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया, “हम इस बार बंगाल में सरकार बनाएंगे ही बनाएंगे। जनता अब सब समझ चुकी है। डर और धमकी की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल सकती।” मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग डरने वाले नहीं हैं।

गृहमंत्री पर की गई टिप्पणी की निंदा की

सिलीगुड़ी में मीडिया से बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक संवैधानिक पद पर हैं और उन्हें लेकर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल निंदनीय है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच टकराव की राजनीति से नुकसान केवल जनता का होता है। भाजपा नेता ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में बंगाल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन जमीनी स्तर पर मजबूत हो चुका है और पार्टी राज्य में विकास, सुरक्षा और सुशासन के मुद्दों के साथ जनता के बीच जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *