एशेज के साथ खत्म होगा उस्मान ख्वाजा का सफर, सिडनी टेस्ट होगा इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच

KNEWS DESK- ऑस्ट्रेलिया के सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शुक्रवार को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया। 39 वर्षीय ख्वाजा 4 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। यह टेस्ट उनके करियर का 88वां और अंतिम टेस्ट मैच होगा।

ख्वाजा ने शुक्रवार सुबह आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा की, जहां उनका परिवार भी मौजूद रहा। भावुक अंदाज में उन्होंने कहा, “मैं सिडनी टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। क्रिकेट ने मुझे मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा दिया है—यादें, दोस्ती और जीवन के ऐसे सबक जो मैदान के बाहर भी मेरे साथ रहेंगे।”

उन्होंने अपने परिवार का आभार जताते हुए कहा कि कोई भी करियर अकेले संभव नहीं होता। “मेरे माता-पिता और मेरी पत्नी ने जो त्याग किए, वे कभी सुर्खियों में नहीं आए। मेरे पिता को मुझसे भी ज्यादा भरोसा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलूंगा। इस विश्वास के लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।”

उस्मान ख्वाजा ने साल 2011 में 25 वर्ष की उम्र में एशेज सीरीज के सिडनी टेस्ट से ही अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। वह पाकिस्तान मूल के पहले क्रिकेटर बने, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला।

उम्र, हालिया फॉर्म और युवा खिलाड़ियों को मौका देने की रणनीति को उनके संन्यास की प्रमुख वजह माना जा रहा है। मौजूदा एशेज सीरीज में वह चार में से तीन टेस्ट खेले हैं। ब्रिसबेन टेस्ट में वह चोट के कारण नहीं उतर सके थे। इस सीरीज की पांच पारियों में उन्होंने 2, 82, 40, 0 और 29 रन बनाए हैं। पिछली 15 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है। सिडनी टेस्ट में ख्वाजा की कोशिश एक यादगार पारी के साथ करियर का समापन करने की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *