KNEWS DESK – नए साल का जश्न मनाने पश्चिम बंगाल पहुंचे मशहूर कंपोजर–सिंगर कपल सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर के लिए यह खुशी का मौका डर में बदल गया। न्यू ईयर कॉन्सर्ट के बाद जब दोनों वेन्यू से बाहर निकल रहे थे, तभी बेकाबू भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया। इस पूरी घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कार को घेरकर तोड़ा शीशा
31 दिसंबर की रात कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद जैसे ही सचेत-परंपरा अपनी कार में बैठे, फैंस की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग कार के बेहद करीब आ जाते हैं और अचानक पीछे के शीशे पर हमला किया जाता है, जिससे वह टूट जाता है। इस दौरान परंपरा घबराहट में कहती सुनाई देती हैं, “ओह… श**ट! दोस्तों, शांत हो जाओ, हैप्पी न्यू ईयर।”
https://www.instagram.com/reels/DS9WRbKCB1a/
पहले हमले के बाद दोनों संभलने की कोशिश ही कर रहे थे कि दूसरा हमला होता है और कार का पिछला शीशा चकनाचूर हो जाता है। इसके बाद कपल पूरी तरह सदमे में नजर आता है। मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात को काबू में लाने की कोशिश की, लेकिन तब तक यह घटना रिकॉर्ड हो चुकी थी। यह वीडियो खुद परंपरा ठाकुर ने रिकॉर्ड किया था।
कॉन्सर्ट के बाद किया था न्यू ईयर विश
दिलचस्प बात यह है कि घटना से कुछ मिनट पहले ही सचेत-परंपरा ने अपने कॉन्सर्ट की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, “हमारे सभी प्यारे लोगों को हैप्पी न्यू ईयर, जो हमारे साथ खड़े रहे। 2026 आप सभी के लिए अच्छा और स्वस्थ हो। महादेव सबकी रक्षा करें।”
https://www.instagram.com/reels/DS8TJFQE8bB/
सेलेब्रिटीज की सुरक्षा पर सवाल
यह पहला मामला नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी को फैंस की बेकाबू भीड़ का सामना करना पड़ा हो। हाल के दिनों में थलपति विजय, कृति सेनन, श्रीलीला, सामंथा रूथ प्रभु, कैलाश खेर और निधि अग्रवाल जैसे सितारों के साथ भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पिछले महीने फिल्म ‘द राजा साब’ के म्यूजिक लॉन्च के दौरान निधि अग्रवाल को भीड़ ने घेर लिया था, जहां उन्हें अपनी गाड़ी तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा। वहीं, हाल ही में सामंथा रूथ प्रभु को एक स्टोर लॉन्च पर इसी तरह की परेशानी झेलनी पड़ी। ग्वालियर में कैलाश खेर के कॉन्सर्ट के दौरान भी भीड़ के स्टेज पर चढ़ने की कोशिश ने हंगामा खड़ा कर दिया था।