KNEWS DESK – अमिताभ बच्चन का पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो का आखिरी एपिसोड भी शूट हो गया है। इसी बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अपनी फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस सिमर भाटिया के साथ पहुंचे हैं। इस दौरान अगस्त्य कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसे देखकर बिग बी भी उनसे मजाक करने से खुद को रोक नहीं पाते।
हॉट सीट पर बैठते ही हुआ दिलचस्प वाकया
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर एंट्री के बाद अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठते हैं। इसी दौरान सिमर अपने कपड़ों को संभालने की कोशिश करती हैं, लेकिन ठीक से हैंडल नहीं कर पातीं। ऐसे में अगस्त्य आगे बढ़कर सिमर की साड़ी के पल्लू को पकड़कर उनकी मदद करते हैं। यह नजारा देखते ही अमिताभ बच्चन मुस्कुरा उठते हैं।
https://www.instagram.com/p/DS7l3PZjw5u/?
अमिताभ बच्चन ने ली नाती की चुटकी
इस मौके पर अमिताभ बच्चन पहले तो अगस्त्य की तारीफ करते हैं और फिर मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि उन्होंने अपने नाती को पहले कभी ऐसा करते हुए नहीं देखा। बिग बी कहते हैं कि उन्होंने नोटिस किया कि किस तरह अगस्त्य ने सिमर की मदद की, लेकिन सवाल भी दाग देते हैं कि आखिर ऐसा करने की वजह क्या थी। अमिताभ का यह मजाकिया अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
https://www.instagram.com/reels/DS71feiDxxX/
अगस्त्य ने सिमर को बिग बी से किया था सावधान
शो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन सिमर भाटिया से पूछते हैं कि उन्हें हॉट सीट पर बैठकर कैसा लग रहा है। इस पर सिमर बताती हैं कि वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं। साथ ही वह यह भी खुलासा करती हैं कि अगस्त्य ने उन्हें पहले ही कह दिया था कि बिग बी के सामने डेकोरम मेंटेन करना होगा। यह सुनकर अमिताभ बच्चन मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है और वह जो चाहें कर सकती हैं। बिग बी ने सिमर को पूरी तरह कंफर्टेबल रहने की सलाह भी दी।
सिमर भाटिया यह भी बताती हैं कि अगस्त्य फिल्म के सेट पर भी उनका पूरा ध्यान रखते थे। इस पर अमिताभ बच्चन एक बार फिर चुटकी लेते हुए कहते हैं, “अच्छा, वो ऐसा भी करते थे?” बिग बी का यह मजाकिया अंदाज माहौल को और हल्का बना देता है।
धर्मेंद्र को दिया भावुक ट्रिब्यूट
इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन अपने करीबी दोस्त और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक भी नजर आए। उन्होंने ही-मैन को ट्रिब्यूट दिया और उनके साथ बिताए पलों को याद किया। अमिताभ और धर्मेंद्र की जोड़ी ने साथ में कई यादगार फिल्में की हैं, जिन्हें आज भी दर्शक पसंद करते हैं।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’
गौरतलब है कि फिल्म ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया इसी फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म नए साल के मौके पर 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।