जब बॉलीवुड छोड़ने का बना लिया था मन, खुद से नफरत करने लगी थीं विद्या बालन

KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा की मशहूर और दमदार एक्ट्रेस विद्या बालन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। 21 साल पहले बॉलीवुड में कदम रखने वाली विद्या ने अपनी शानदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन सफलता का यह सफर आसान नहीं था। थिएटर, टीवी, साउथ सिनेमा और रिजेक्शन से गुजरते हुए विद्या ने आखिरकार बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई।

मुंबई में हुआ जन्म, बचपन से था एक्टिंग का शौक

विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को मुंबई में पी.आर. बालन और सरस्वती बालन के घर हुआ था। उनके पिता ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट में काम करते थे, जबकि मां हाउसवाइफ थीं। विद्या को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था, हालांकि उनकी मां इसके खिलाफ थीं। पिता ने शर्त रखी थी कि पहले ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, उसके बाद ही एक्टिंग करियर बनाने की इजाजत मिलेगी।

विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की और फिर एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो ‘हम पांच’ में नजर आईं। इस शो में उन्होंने करीब डेढ़ साल तक काम किया। टीवी पर पहचान मिलने के बाद उन्होंने साउथ सिनेमा में काम करने का प्लान बनाया, लेकिन यह फैसला उनके लिए सफल साबित नहीं हुआ।

म्यूजिक वीडियो ने बदली किस्मत

टीवी और साउथ सिनेमा के बाद विद्या एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं, जिसे डायरेक्ट किया था प्रदीप सरकार ने। शूटिंग के दौरान प्रदीप सरकार ने उनसे वादा किया था कि वे उन्हें एक फिल्म में जरूर कास्ट करेंगे। उन्होंने अपना वादा निभाया और विद्या को फिल्म ‘परिणीता’ में मौका दिया।

‘परिणीता’ से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू

साल 2007 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘हे बेबी’ में काम करने के बाद विद्या को अपने पहनावे और वजन को लेकर जमकर ट्रोल किया गया। लगातार तानों और आलोचनाओं ने उन्हें तोड़ दिया। इस दौर में उनकी कुछ फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं। हालात ऐसे हो गए कि विद्या ने बॉलीवुड छोड़ने तक का मन बना लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त उन्हें अपने शरीर से भी नफरत होने लगी थी।

‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ ने बदली जिंदगी

हालांकि किस्मत ने फिर करवट ली। ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्मों की जबरदस्त सफलता ने विद्या बालन के करियर और आत्मविश्वास दोनों को नई ऊंचाई दी। इन फिल्मों के बाद उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में अपनी मजबूत जगह बनाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि दमदार अभिनय ही असली स्टारडम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *