धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को CBFC ने मंजूरी दी, 15 सेकंड का डायलॉग हटाने का दिया आदेश

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया। उनके जाने के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का रिलीज़ होना फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के लिए बेहद अहम और भावुक पल माना जा रहा है। अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है, जिससे यह 13 साल से ऊपर के दर्शक अभिभावकों की देखरेख में देख सकते हैं।

सेंसर बोर्ड ने सुझाए बदलाव

हालांकि फिल्म को पास कर दिया गया है, सेंसर बोर्ड ने भारत-पाकिस्तान से जुड़े 15 सेकंड के एक डायलॉग को हटाने का निर्देश दिया है, ताकि किसी तरह का विवाद न हो। इसके अलावा, फिल्म में एक टैंक के नाम में बदलाव और ओपनिंग डिस्क्लेमर में पूना हॉर्स रेजिमेंट, कर्नल हनुत सिंह और टैंक क्रू का आभार व्यक्त करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड ने यह भी कहा कि योद्धाओं की तस्वीरें और इंट्रोडक्टरी वॉइसओवर जोड़े जाएं।

फिल्म की लंबाई और स्टारकास्ट

‘इक्कीस’ की कुल लंबाई लगभग 2 घंटे 27 मिनट है। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसमें अगस्त्य नंदा की डेब्यू परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इसके अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और दिवंगत असरानी जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिका में हैं।

रिलीज़ डेट और दर्शकों की उम्मीदें

फिल्म को 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने के कारण दर्शकों और फैंस में इसके प्रति भारी उत्साह है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर और दर्शकों के दिलों में कैसा प्रभाव छोड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *