KNEWS DESK – अमिताभ बच्चन का टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 17 इन दिनों खूब चर्चा में है। शो में अक्सर कंटेस्टेंट्स अपनी इमोशनल कहानियां शेयर कर बिग बी को भी भावुक कर देते हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग रहा। इस सीजन का दूसरा करोड़पति मिल गया है, जिसने 1 करोड़ रुपये का सवाल सेकंड भर में सही जवाब देकर अगले पड़ाव पर कदम रखा।
CRPF इंस्पेक्टर बिप्लब बिस्वास का शानदार प्रदर्शन
हॉटसीट पर इस बार बैठे हैं बिप्लब बिस्वास, जो छत्तीसगढ़ के बिजापुर में CRPF में इंस्पेक्टर हैं। रांची के रहने वाले बिप्लब ने अपनी जनरल नॉलेज और तेज़ दिमाग से सभी का ध्यान खींचा। फास्टेस्ट फिंगर राउंड जीतकर वह सीधे हॉटसीट पर पहुंचे। बैठने से पहले उन्होंने अमिताभ बच्चन से गले मिलने की इच्छा जताई, जिसे बिग बी ने पूरा किया।
बिप्लब ने शो में अपने सर्वाइव करने के अनुभव और जवानों के बलिदानों का जिक्र करते हुए इमोशनल पल भी साझा किया। अमिताभ ने उन्हें संभालते हुए उनकी तारीफ की और उनके परिवार को खाने पर आमंत्रित करने तक की पेशकश की।
1 करोड़ के सवाल तक बिप्लब का सफर
खेल की शुरुआत में बिप्लब ने बिना लाइफलाइन इस्तेमाल किए 5 लाख रुपये जीत लिए। 12.50 लाख के सवाल पर उन्होंने ऑडियंस पोल ली, 25 लाख और 50 लाख के सवाल पर लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। लेकिन 1 करोड़ रुपये के सवाल पर बिप्लब ने बिना झिझक और सेकंड भर में सही जवाब दिया, जिससे बिग बी भी हैरान रह गए।
1 करोड़ रुपये जीतने के साथ ही उन्हें एक कार भी मिली। अब बिप्लब रोलओवर कंटेस्टेंट बन गए हैं और उनसे अगले सवालों में 7 करोड़ रुपये के लिए जवाब मांगा जाएगा।
बिप्लब बिस्वास के इस शानदार प्रदर्शन के बाद केबीसी 17 का रोमांच और भी बढ़ गया है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या बिप्लब अगले सवाल का सही जवाब देकर 7 करोड़ रुपये जीत पाएंगे या नहीं।