KNEWS DESK – आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साउथ की चर्चित एक्ट्रेस सई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म ‘मेरे रहो’ की रिलीज़ डेट बदल दी गई है। पहले इस फिल्म को 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में लाने की तैयारी थी, लेकिन दिसंबर में कई बड़ी फिल्मों की मौजूदगी को देखते हुए मेकर्स ने इसे आगे खिसकाने का फैसला लिया है।
इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है और अब इसे 2026 की गर्मियों में रिलीज़ करने की योजना है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, ‘मेरे रहो’ जुलाई 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है।
क्यों बदली गई रिलीज़ डेट?
फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम काफी पहले ही पूरा हो चुका है। प्रमोशन की कमान भी खुद आमिर खान संभाल रहे थे। हालांकि आमिर ने पहले ही अंदाजा लगा लिया था कि दिसंबर में फिल्म रिलीज़ करना जोखिम भरा हो सकता है।
एक सूत्र के मुताबिक, “दिसंबर का महीना बड़ी फिल्मों से भरा हुआ था। रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना चुकी थी। इसके अलावा कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ भी उसी महीने रिलीज़ हो रही थी। ऐसे में टकराव से बचना कमर्शियल तौर पर समझदारी भरा फैसला था।”
सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर ‘मेरे रहो’ दिसंबर में रिलीज़ होती, तो उसे डिस्ट्रिब्यूशन और स्क्रीन काउंट के स्तर पर भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता।
जुनैद खान की दूसरी थिएट्रिकल फिल्म
‘लवयापा’ के बाद ‘मेरे रहो’ जुनैद खान की दूसरी थिएट्रिकल रिलीज़ होगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, क्योंकि इसमें जुनैद एक इंटेंस और अलग किस्म के किरदार में नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म सई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू मानी जा रही है। हालांकि वह नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ का भी हिस्सा हैं, जो दिवाली 2026 पर रिलीज़ होगी। लेकिन हिंदी सिनेमा में उनकी पहली एंट्री जुलाई 2026 में आने वाली ‘मेरे रहो’ से ही होगी।
पहले भी बदल चुकी है फिल्म की रिलीज़ और नाम
दिलचस्प बात यह है कि ‘मेरे रहो’ की रिलीज़ डेट पहली बार नहीं बदली है। पहले इसे 7 नवंबर को रिलीज़ किया जाना था, फिर इसे पोस्टपोन कर 12 दिसंबर किया गया। इतना ही नहीं, फिल्म का नाम भी पहले ‘एक दिन’ रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर ‘मेरे रहो’ कर दिया गया।